villagers-on-alert-due-to-rise-in-water-level-of-tilyuga-and-kharu-rivers
villagers-on-alert-due-to-rise-in-water-level-of-tilyuga-and-kharu-rivers 
बिहार

तिलयुगा और खारू नदी की जलस्तर में बृद्धि होने से ग्रामीण चौकस

Raftaar Desk - P2

निर्मली,26 जून (हि. स.)। सीमावर्ती क्षेत्र होकर बहने वाली तिलयुगा और खारू नदी तीन पंचायत के लिये अभिशाप बना रहता है। हर साल नदी में बाढ़ आने से सैकड़ों घर तबाह व बर्बाद हो जाता है। हजारों एकड़ में लगी धान की फसलें नष्ट हो जाती है। दर्जनों सड़कें जीर्ण-शीर्ण हो जाती है। बाढ़ के बाद मरम्मती के नाम पर लाखों का वारा न्यारा होता है लेकिन सफलता कम ही मिलती है। शनिवार को भी इन नदियों के जलस्तर में वृद्धि होने से ग्रामीण चौकस हो गये हैं। तिलयुगा नदी की चपेट में आने से कुनौली पंचायत के वेरियाघट घाट,जगमोहन टोला, महादलित टोला, कमलपुर पंचायत के हरजोती, हरिपुर,शर्मा टोल, मंडल टोला, मुस्लिम टोला दलित टोला और डगमारा पंचायतके राजपुर,पिपराही,सिकरहट्टा,चुटियाही,सोनपुर और नयाटोला पूरी तरह प्रभावित होता रहता है। गत साल मानसून की आहट से तिलयुगा नदी के प्रकोप से सैकड़ों परिवार बुरी तरह प्रभावित हुआ था। तीन पंचायत के लोगों में दहशत है। तिलयुगा और खारू नदी के कहर से बचने के लिए कुनौली बॉर्डर से लेकर कब्रिस्तान तक सीमा बांध बना था जो पांच साल पहले बाढ़ ने तहस नहस कर दिया । उसके बाद बारिश के सीजन में दो से तीन बार तिलयुगा नदी के बाढ़ का विभीषका इन तीन पंचायत के लोगों को झेलना पड़ता हैं। नेपाल के जलग्रहण क्षेत्र में वर्षा होने से तिलयुगा नदी की जलस्तर में मामूली वृद्धि से यहां के लोग अभी से ही चौकस हैं। हिन्दुस्थान समाचार /सुनील