village-defense-team-cum-police-friend-took-out-procession
village-defense-team-cum-police-friend-took-out-procession 
बिहार

ग्राम रक्षा दल सह पुलिस मित्र ने निकाला जुलूस

Raftaar Desk - P2

भागलपुर, 17 मार्च (हि.स.)। ग्राम रक्षा दल सह पुलिस मित्र ने बुधवार को तिलकामांझी चौक से वरीय पुलिस अधीक्षक कार्यालय तक जुलूस निकाला। जुलूस मनाली चौक होते हुए एसएसपी कार्यालय पहुंचा। जहां एक प्रतिनिधिमंडल ने अपनी मांगें को वरीय पुलिस अधीक्षक निताशा गुड़िया के समक्ष रखा। ग्राम रक्षा दल सह पुलिस मित्रों का कहना है कि बिहार सरकार कई वर्षों से पंचायती राज अधिनियम 2004 के अनुसार विभिन्न प्रखंडों में थानों के अंतर्गत ग्राम रक्षा दल, पुलिस मित्र के द्वारा संध्या प्रहरी, रात्रि प्रहरी से लेकर राष्ट्रीय त्यौहार के मौके पर शांति विधि व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग किया जाता है लेकिन दैनिक भत्ता तथा मानदेय व अन्य सामग्री लाठी, टॉर्च, वर्दी प्रदान नहीं की गई है। जिसको लेकर इन लोगों ने अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन किया। हिन्दुस्थान समाचार/बिजय/चंदा