two-villagers-injured-by-firing-in-ground-dispute
two-villagers-injured-by-firing-in-ground-dispute 
बिहार

जमीनी विवाद में गोलीबारी से दो ग्रामीण जख्मी

Raftaar Desk - P2

सहरसा, 23 अप्रैल (हि.स.)। जिले के बनमा ईटहरी ओपी के मुरली गांव में शुक्रवार को जमीनी विवाद में दो पक्षों के बीच संघर्ष में एक पक्ष द्वारा चलाई गई गोली से दो ग्रामीण मो.आसिफ(10) एवं सूरज यादव(30) जख्मी हो गए। घटना के विरोध में ग्रामीणों ने सोनवर्षाराज-सिमरी बख़्तियारपुर एन. एच.107 को मुरली गांव के समीप जाम कर पुलिस विरोधी नारे लगाये। घटना की सूचना पर बनमा ईटहरी ओपी व सोनवर्षा राज थाना पुलिस ग्रामीणों को समझा बुझाकर मामले को शांत कराया। इधर ग्रामीणों ने जमीन विवाद से जुड़े नेवालाल साह व उसके पुत्र रजनीश कुमार को खूंटे में बांधकर जमकर पिटाई करने के बाद एक कमरे में बंद कर दिया। पकड़े गये पिता-पुत्र को पुलिस द्वारा ले जाने के क्रम में ग्रामीणों ने पुनः मारपीट शुरू कर दी जिसमें नेवालाल साह का पुत्र रजनीश कुमार का सिर फुट गया। ग्रामीणों के अनुसार नेवालाल साह द्वारा भाड़े पर एक ट्रैक्टर पर चढ़ करीब डेढ़ दर्जन अपराधियों को जमीन कब्जा करने के लिए बुलाया था। विवादित जमीन पर अपराधी पहुंचते ही अंधाधुंध गोली चलानी शुरू कर दी। इसी गोलीबारी में दो ग्रामीण जख्मी हो गए। हिन्दुस्थान समाचार/अजय