Two day seminar of Ministry of Textiles, Government of India to uplift the poetic arts
Two day seminar of Ministry of Textiles, Government of India to uplift the poetic arts 
बिहार

सिकी कला की उत्थान को वस्त्र मंत्रालय भारत सरकार का दो दिवसीय सेमिनार शुरू

Raftaar Desk - P2

मधुबनी,15 जनवरी,(हि.स.),। जिला मुख्यालय में दो दिवसीय सिकी कला वर्कशॉप शुक्रवार को प्रारम्भ हुआ।देर शाम डीएम अमित कुमार सहित हैंडीक्राफ्ट विभाग के पदाधिकारी ने सिकी कलाकारों को मार्गदर्शन किया।दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम प्रारम्भ की गई। सिकी कला हैंडिक्राफ्ट प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड के तत्वावधान में स्थानीय गोकुलराज होटल के सभागार में दो दिवसीय सेमिनार सह वर्कशॉप का आयोजन किया गया। यह आयोजन जिले के हस्तशिल्प से विशेषकर सिकी कला के क्षेत्र में कार्य कर रहे शिल्पियों को समर्पित रहा। बताते चलें कि भारत सरकार वस्त्र मंत्रालय के अनवरत प्रयास से मधुबनी जिले के सिकी के क्षेत्र में कार्य करने वाले शिल्पियों के उत्थान एवं विकास के लिए कई कार्यक्रम संचालित किए जा रहे हैं। इस कड़ी में दो दिवसीय इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम का उदघाटन अमित कुमार, जिला पदाधिकारी द्वारा किया गया। अपने उदबोधन में जिला पदाधिकारी ने सेमिनार सह वर्कशॉप में बड़ी संख्या में आये हस्तशिल्पियों को संबोधित करते इस कला की महत्ता पर प्रकाश डाला।कहा कि जिले के शिल्पियों के परिश्रम के कारण आज मधुबनी का नाम विश्व विख्यात है। अपेक्षा है कि आने वाले दिनों में मधुबनी के शिल्पी जिला के गौरव को नई ऊंचाइयों तक ले जाएंगे। इस मौके पर उन्होंने मुकेश कुमार, सहायक निदेशक, कार्यालय, विकास आयुक्त (हस्तशिल्प), वित्त मंत्रालय, भारत सरकार के पहल पर सिकी कलाकारों के प्रोड्यूसर ग्रुप के निर्माण को आज की जरूरत बताया। आने वाले दिनों में हस्तशिल्प के क्षेत्र में मधुबनी में और गतिविधियां बढ़ेंगी। हिन्दुस्थान समाचार/लम्बोदर-hindusthansamachar.in