two-ambulances-dedicated-to-the-public-for-free-service
two-ambulances-dedicated-to-the-public-for-free-service 
बिहार

निशुल्क सेवा के लिए दो एंबुलेंस जनता को समर्पित

Raftaar Desk - P2

बिहारशरीफ 6 अप्रैल (हि.स. )। सांसद कौशलेंद्र कुमार की प्रेरणा और डीएम योगेंद्र सिंह के सहयोग से मंगलवार को नि:शुल्क सेवा के लिए दो एंबुलेंस जनता को समर्पित कर दिया गया। सांसद, डीडीसी राकेश कुमार, एसडीओ संजय कुमार सिंह, डीएसपी शिब्ली नोमानी ने परिसदन परिसर में हरी झंडी दिखाकर एंबुलेंस को रवाना किया। एंबुलेंस जीवन रक्षक टीम की देखरेख में चलेगी। एंबुलेंस सेवा के लिए हेल्पलाइन नंबर 870-935-9442 जारी किया गया है इस मौके पर सांसद ने कहा कि गरीब मरीजों की सेवा करना महादान के समान है। अन्य संपन्न को भी सहयोग के लिए कदम बढ़ाना चाहिए। पहले चरण में सभी प्रखंड में एक-एक एंबुलेंस की व्यवस्था की जाएगी। आम लोगों के लिए यह सेवा निःशुल्क होगी। जहाँ सिर्फ एम्बुलेंस के तेल का पैसा देना होगा। इस मौके पर जीवन रक्षक टीम के अमितेश कुमार, नितेंद्र कौशिक, नवीन कुमार, कुणाल दीप, बंटी कुमार, मुन्ना कुमार समेत अन्य लोग मौजूद थे। हिन्दुस्थान समाचार/प्रमोद/चंदा