trying-to-make-buxar-clean-and-beautiful-fast
trying-to-make-buxar-clean-and-beautiful-fast 
बिहार

बक्सर को साफ और सुंदर बनाने की कोशिश तेज

Raftaar Desk - P2

बक्सर, 20 फ़रवरी (हि ,स )। बक्सर के सौंदर्यीकरण को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद दिख रहा है |स्थानीय जन प्रतिनिधियों और जिला प्रशासन के संयुक्त प्रयास से कई योजनाओं को पूरा कर लिया गया है |जब की कई लम्बित योजनाये अपने अंतिम चरण में है |इस बाबत बात करे तो जिला मुख्यालय स्थित स्टेशन रोड से वीरकुवर सिंह चौक तक टू -लेंन सडको का निर्माण कार्य अपने अंतिम चरण में है |जब कि शहर की मूल व मुख्य जल निकासी की समस्या से निजात के लिए सात नालाओ का निर्माण कार्य तेज गति से जारी है |इन नालाओ में बक्सर प्रखंड कोलोनी से बाजार समिति होते हुए आंबेडकर चौक तक जाने वाली सडको का चौड़ी करण के साथ ही सडक के दोनों ही तरफ नालो का निर्माण कराया गया है |गौर तलब है कि भारतीय खाद्य निगम ,बक्सर अंचल कार्यालय और जिला मुख्यालय का सदर अस्पताल इन्ही मार्गो पर होने से सर्वथा जाम की स्थिति बनी रहती थी वर्षात के दिनों में नाला ना होने से जल जमाव की स्थिति बन जाती थी |इसको लेकर पूर्व में बने 22 फीट की सडको को अब विस्तारित कर 32 फीट किया गया है |जबकि बक्सर स्टेशन रोड को 42 फीट चौड़ा किया गया है |इस क्रम में जनप्रतिनिधियों के सहयोग से मार्ग का अतिक्रमण करने वाले लोगो के मकान व दीवारों को बल पूर्वक हटाया गया है | बक्सर स्टेशन का भी कायाकल्प करते हुए स्थानीय सांसद की पहल पर पारम्परिक ऊर्जा खपत को कम करने के लिए सौर ऊर्जा से लैश किया जा रहा है |कोरोना काल में हुए वितीय घाटे की क्षतिपूर्ति के लिए रेलवे द्वारा यह कदम उठाया गया है |बक्सर रेलवे स्टशन को अपने कार्यो के संचालन के लिए हर माह एक मोटी रकम विद्युत् बोर्ड को देना होता है |रेलवे अधिकारियों का कहना है कि सौरऊर्जा के प्रयोग में लाने से रेलवे पर वितीय बोझ कम पड़ेगा | जिलाधिकारी कार्यालय के हवाले से बताया गया है कि जिले में पूर्व से संचालित 11 वेलनेस केंद्र के कार्यरत होते हुए 11 और वेलनेस केंद्र बनाये जाने है जो 2022 तक कार्य करने लगेंगे |इसी तरह हर घर नल का जल को लेकर जिला मुख्यालय में कार्य अपने अंतिम चरण में है |इस क्रम में ही जिलाधिकारी अमन समीर ने बताया कि लक्षित 275 सामुदायिक शौचालयों में से 78 का निर्माण कार्य पूरा कर लिया गया है शेष 197 निर्माणाधीन है | हिन्दुस्थान समाचार /अजय/चंदा