Trouble due to sudden rise in edible oil prices
Trouble due to sudden rise in edible oil prices 
बिहार

खाद्य तेल के दामों में अचानक उछाल से परेशानी

Raftaar Desk - P2

समस्तीपुर, 09 जनवरी (हि.स.)। खाद्य तेल सरसों व रिफाइंड के दामों में एकाएक बढ़ोतरी से आमजनों को काफी परेशानी हो रही है। 130 से 140 रुपये में बिकने वाले विभिन्न ब्रांडों के तेल 150 से 160 रुपये लीटर बेचे जा रहे हैं। कहा जा रहा है कि दाम बढ़ाने के उद्देश्य से जमा कर बड़े स्टॉकिस्ट उसकी मुनाफाखोरी कर रहे हैं। रिफाइंड के विभिन्न ब्रांडों में भी उछाल आया है। 90 रुपये लीटर मिलने वाला रिफाइंड तेल 120 से 135 रुपये लीटर हो गया है। आमजन यह नहीं समझ पा सके हैं कि लॉकडाउन में दाम नियंत्रित था तो फिर एकाएक यह बढ़ोतरी कैसै हो गयी। खाद्य तेल के दामों में अचानक उछाल के कारण मध्यम श्रेणी का बजट बिगाड़ दिया है तो दैनिक मजदूर के सामने गंभीर समस्या। हिन्दुस्थान समाचार/त्रिलोकनाथ/हिमांशु शेखर-hindusthansamachar.in