tributes-paid-to-martyred-soldiers-in-pulwama-attack
tributes-paid-to-martyred-soldiers-in-pulwama-attack 
बिहार

पुलवामा हमले में शहीद सैनिकों को श्रद्धासुमन अर्पित किया गया

Raftaar Desk - P2

दरभंगा, 14 फरवरी (हि.स.)। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की एम एल एस एम कालेज इकाई की ओर से, रविवार को पुलवामा हमले में शहीद सैनिकों को श्रद्धासुमन अर्पित किया गया। इस अवसर पर सभी छात्रों को संबोधित करते हुए विभाग संगठन मंत्री हेमन्त मिश्रा ने कहा कि आज उन देश भक्त भारत माता के लालों को याद कर उनसे प्रेरणा लेकर देश द्रोहियों, षड्यंत्रकारियों से देश के अंदर वैचारिक युद्ध छेड़ने की आवश्यकता है। सुमन कुमार सिंह एवं अबोध कुमार ने कहा कि युवाओें को जागरूक होने की आवश्यकता है। आज हमारे देश के लिए शहीद हुए वीरों को नमन करने का दिन है ना कि वेलेंटाइन डे जैसे फूहर पश्चिमी त्योहारों को बढ़ावा देने का। आज के दिन पुलवामा में शहीद हुए वीरों को नमन करते हैं और ऐसे हमले को अंजाम देने वाले वामी आतंकियों को धिक्कारते है। हिन्दुस्थान समाचार/मनोज/चंदा-hindusthansamachar.in