trespassers-blocked-kachari-chowk-and-staged-a-protest-against-the-district-administration
trespassers-blocked-kachari-chowk-and-staged-a-protest-against-the-district-administration 
बिहार

अतिक्रमणकारियों ने कचहरी चौक को जाम कर जिला प्रशासन के विरुद्ध दिया धरना

Raftaar Desk - P2

सहरसा,24 फरवरी(हि.स.)।शहर के सुपर मार्केट से मत्स्यगंधा तक निर्माणाधीन ड्रैनेज सिस्टम को चालू करने के लिए अतिक्रमण हटाने के विरोध में बुधवार को कचहरी चौक पर विस्थापित दुकानदारों ने सड़क जाम कर जिला प्रशासन के विरूद्ध धरना प्रदर्शन किया। कचहरी चौक पर सैकड़ों छोटे-छोटे दुकानदारों, फुटकर विक्रेताओं के दुकानों को जिला प्रशासन ने मंगलवार को जेसीबी मशीन से तोड़ दिया था। दुकानों के तोड़-फोड़ के विरोध में कचहरी चौक पर दुकानदारों ने सुबह से सड़क जाम कर जिला प्रशासन एवं सरकार के विरोध में जमकर हंगामा व प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि जब तक जिला प्रशासन उनकी मांंगो को लेकर कोई बातचीत नहीं करती तब तक सडक जाम जारी रहेगा।दुकानदारों ने गले में कफन डालकर अपनी दर्द को बयां किया।दुकानदारों के समर्थन में महागठबंधन के घटक दल राजद एवं भाकपा माले के नेता भी सड़क जाम कर बैठ गये। भाकपा माले जिला सचिव ललन यादव ने कहा कि एक तरफ नीतीश सरकार लोगों को रोजगार नहीं दे रही है। वही दूसरी तरफ कई दशको से कचहरी चौक पर सड़क किनारे किसी तरह दस-बीस हजार की पूंजी लगाकर रोजमर्रा की तरह जीवन यापन करते आ रहे दुकानों पर बुलडोजर चलाकर उसे बेरोजगारी के साथ-साथ भुखमरी की दल-दल में धकेल दिया है।आज से उस परिवार के घर में चूल्हा-चौकी बंद है। जिला प्रशासन को इस पर अविलंब संज्ञान लेकर वैकल्पिक व्यवस्था करनी चाहिए। राजद नेता एवं पूर्व बीडीओ डॉ गौतम कृष्ण ने कहा कि कचहरी चौक के सैकड़ों दुकानदारों के हजारों लोगों के समक्ष भुखमरी की समस्या उत्पन्न हो गई है। जीने का एक मात्र साधन पर भी जिला प्रशासन ने बुलडोजर चला दिया है। संविधान में किसी को हक नहीं दिया है कि बिना वैकल्पिक व्यवस्था किये लोगों के घरों-दुकानों एवं उसके रोजगार के साधन को छीन सके। लेकिन जिला प्रशासन की तानाशाही रवैया ने दुकानदारों को दर-दर भटकने के लिए मजबूर कर दिया है। हिन्दुस्थान समाचार/अजय