tree-plantation-in-mithila-university-campus-on-the-occasion-of-world-environment-day
tree-plantation-in-mithila-university-campus-on-the-occasion-of-world-environment-day 
बिहार

विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर मिथिला विश्वविद्यालय परिसर में वृक्षारोपण

Raftaar Desk - P2

दरभंगा, 05 जून (हि.स.)। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर शनिवार को ललित नारायत मिथिला विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो सुरेन्द्र प्रताप सिंह, प्रति-कुलपति प्रो डाॅली सिन्हा, कुलसचिव प्रो मुश्ताक अहमद, स्नातकोत्तर भूगोल विभागाध्यक्ष प्रो संतोष कुमार, स्नातकोत्तर अर्थशास्त्र विभागाध्यक्ष-सह-भू-सम्पदा पदाधिकारी प्रो विजय कुमार यादव, कर्मचारी संघ के अध्यक्ष शंकर प्रसाद सिंह, विश्वविद्यालय अस्पताल के चिकित्सक डाॅ चन्दन कुमार सिंह आदि द्वारा नरगौना परिसर एवं विश्वविद्यालय प्रशासनिक भवन के सामने ललित पार्क में फलदार वृक्ष के साथ ही शो पलान्ट का वृक्षारोपण कुलपति के निजी कोष से किया गया। कुलपति प्रो सुरेंद्र प्रताप सिंह ने कुलपति आवास के सामने जुबली हॉल के बगल में पाँच आम के पेड़ अपने हाथों से लगाया। जिनमें आम्रपाली , जर्दालू , मालदह एवं बम्बई इत्यादि शामिल हैं। कुलपति निर्देशानुसार संबंधित विश्वविद्यालय क्षेत्रान्तर्गत सभी महाविद्यालयों में वृक्षारोपण का कार्य किया गया। इस अवसर पर कुलपति ने विश्वविद्यालय परिसर को प्राकृतिक रूप से और अधिक सुन्दर बनाने एवं इसके प्राकृतिक मनोरमता को बनाये रखने हेतु अनेक सुझाव दियख। प्रति-कुलपति प्रो डाॅली सिन्हा ने विश्वविद्यालय भवन के चारों ओर मौसमी फूल लगाने का सुझाव दिया। कुलसचिव ने कहा कि विश्वविद्यालय परिसर के सौन्दर्यीकरण के लिए अनेकों कार्य किये जा रहे हैं और निकट भविष्य में भी इसके लिए अनेकों कदम उठाए जायेंगे। हिन्दुस्थान समाचार/मनोज