trainees-rally-awareness-rally-for-road-safety
trainees-rally-awareness-rally-for-road-safety 
बिहार

सड़क सुरक्षा के लिए प्रशिक्षुओं ने निकाली जागरूकता रैली

Raftaar Desk - P2

बेगूसराय, 15 फरवरी (हि.स.)। गंगा ग्लोबल इंस्टीच्यूट ऑफ टीचर एजुकेशन के प्रशिक्षुओं ने सोमवार को आर्यभट्ट ज्ञान विश्वविद्यालय के निर्देशानुसार सड़क सुरक्षा माह के अवसर पर कॉलेज से रमजानपुर बाजार होते हुए धबौली चौक तक सड़क सुरक्षा जागरूकता रैली का आयोजन किया। जागरूकता रैली में प्रशिक्षुओं के अलावा प्राध्यापक भी शामिल हुए। परफॉर्मिंग आर्ट्स विभाग के प्रो. परवेज यूसुफ के नेतृत्व में निकाली गई जागरूकता रैली में प्रशिक्षुओं को वाहन चलाते समय अनिवार्य रूप से हेलमेट पहनने के लिए प्रेरित किया गया। जबकि, प्राचार्य डॉ. राजेश सिंह ने यातायात संबंधित नियमों से अवगत कराया। रैली में प्रशिक्षुओं ने विभिन्न नारा के माध्यम से ग्रामीण एवं राहगीरों को सड़क सुरक्षा का संदेश दिया। इस दौरान हेलमेट पहनकर ही बाइक चलाएं, बाइक पर दो ही सवारी बैठें, वाहन चलाते समय मोबाइल का इस्तेमाल नहीं करें, चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का इस्तेमाल करने के लिए प्रेरित किया गया। इसके साथ ही सड़क पार करने में जल्दबाजी नहीं करने तथा चारों तरफ देखकर सड़क पार करने की बातें कही गई, क्योंकि जीवन बहुमूल्य है इसलिए 'सतर्क रहें सुरक्षित रहें। हिन्दुस्थान समाचार/सुरेन्द्र/चंदा-hindusthansamachar.in