To burn copies of 3 agricultural laws and electricity bills on Lohri and Sankranti
To burn copies of 3 agricultural laws and electricity bills on Lohri and Sankranti 
बिहार

लोहड़ी व संक्राति पर 3 कृषि कानून व बिजली बिल की प्रतियां जलाएंगे

Raftaar Desk - P2

बेतिया, 7 जनवरी (हि.स.)l तीनों कृषि कानून को रद्द करने की मांग को लेकर किसान महासभा ने गुरुवार को दूसरे दिन भी जिला समाहरणालय गेट पर धरना जारी रखा।धरना को संबोधित करते हुए किसान महासभा के जिला नेता अखिलेश्वर राव ने कहा कि दुनिया के एक तिहाई भूखे लोग भारत में रहते हैं, जो उसकी जनसंख्या के हिस्से से दो गुना हैं। ऐसे समय में मोदी सरकार द्वारा जबरन पारित कराया गया कृषि सम्बन्धित तीनों कनून न केवल किसान विरोधी है बल्की यह कानून देश को खाद्य असुरक्षा के दौर में पहुचाने वाला है। जब सरकारी मंडी खत्म हो जाएगा तो अनाज की सरकारी खरीद भी नहीं होगी, ऐसी स्थिति में आज गरीबों को मिलने वाला हर माह राशन सरकार बंद कर देगी, आधी आबादी भूखे मरने को बेबस होगें, किसान महासभा के जिला अध्यक्ष सुनील कुमार राव ने कहा कि मोदी सरकार तीनों कृषि कानून के जरिये किसानों को पूंजीपतियों के गुलाम बनाने और हिंदुत्व के पैरोकार आरएसएस+भाजपा की असली एजेण्डा को लागू कर रहीं हैं। देश भर में लोग 13 जनवरी लोहड़ी/संक्राति के अवसर पर 3 कानून व बिजली बिल की प्रतियां जलाएंगे, सुनील राव ने आगे कहा कि मोदी सरकार के द्वारा जनता के खिलाफ छेडे गये इस युद्ध के खिलाफ देश बचाने के लिये यह किसानों का संघर्ष है। किसान नेताओं ने तीनों कृषि कानून को रद्द करने तक आंदोलन को जारी रखने के संकल्प को दुहराया l हिन्दुस्थान समाचार /अमानुल हक/चंदा-hindusthansamachar.in