time-till-06-february-to-ensure-immunization-to-registered-beneficiaries
time-till-06-february-to-ensure-immunization-to-registered-beneficiaries 
बिहार

पंजीकृत लाभार्थियों को टीकाकरण सुनिश्चित करने के लिए 06 फरवरी तक का समय

Raftaar Desk - P2

पूर्णिया, 04 फरवरी (हि.स.)। जिले में वैश्विक महामारी कोविड-19 टीकाकरण के लिए 15 सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों सहित एक निजी नर्सिंग होम को टीकाकरण स्थल बनाया गया है। जिसमें सभी टीकाकरण केंद्रों पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोविन पोर्टल पर पंजीकृत जिले के सभी स्वास्थ्य कर्मियों व आईसीडीएसकर्मियों का टीकाकरण इन्हीं सत्र स्थलों के माध्यम से किया जा रहा है। पंजीकृत लाभार्थियों का शत-प्रतिशत टीकाकरण सुनिश्चित करने के लिए 06 फरवरी तक का समय दिया गया है। उस समय तक सभी आईसीडीएसकर्मियों को टीका लेने का निर्देश आईसीडीएसडीपीओ शोभा सिन्हा द्वारा जारी किया गया है। इसके साथ ही डीपीओ द्वारा विभिन्न टीकाकरण स्थलों का दौरा कर आईसीडीएसकर्मियों के टीका लेने का निरीक्षण किया जा रहा है। इसी क्रम में आईसीडीएस की ज़िला कार्यक्रम पदाधिकारी शोभा सिन्हा द्वारा कसबा प्रखंड के टीकाकरण स्थल का निरीक्षण किया गया। जहां उन्होंने विभिन्न आईसीडीएसकर्मियों के टीका लेने की जानकारी ली। उन्होंने बताया कि जिले के सभी टीकाकरण केंद्रों पर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों, स्वास्थ्यकर्मियों, सफ़ाई कर्मचारियों का टीकाकरण किया जा रहा है। साथ ही आईसीडीएस से जुड़े सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, महिला पर्यवेक्षिका, सेविका व सहायिका कोविड का टीका लेने के लिए सेंटरों पर उत्साह के साथ निर्भीक होकर पहुंच रहे है। पहले चरण में वैसे लोगों को ही टीका लग रहा जिनका पंजीकरण पहले किया जा चुका है। सभी टीकाकरण केंद्रों पर टीकाकरण के बाद आब्जर्वेशन रूम में बैठाया जा रहा है। उन्हें आधा घंटा देखने के बाद घर जाने दिया जा रहा है। टीकाकरण स्थल पर 3 कक्ष बनाये गए हैं। जिनमें पहला कक्ष लाभार्थियों को टीका लेने के लिए वेटिंग एरिया, दूसरा कक्ष टीकाकरण के लिए एवं तीसरा कक्ष टीकाकरण के पश्चात आधा घण्टा तक लाभार्थियों की निगरानी के लिए बनाया गया है। जहां पर पर्याप्त मात्रा में बैठने के कुर्सी एवं बेड की व्यवस्था स्वास्थ्य विभाग की ओर से की गई है। निरीक्षण के दौरान उनके साथ पोषण अभियान की जिला समन्यवक निधि प्रिया, कसबा सीडीपीओ मीरा कुमारी व अन्य अन्यआईसीडीएस कर्मी भी उपस्थित रहे।कोविड-19 टीकाकरण के प्रति सभी आईसीडीएसकर्मियों को बैसा प्रखण्ड की बाल विकास परियोजना पदाधिकारी (सीडीपीओ) मंजू कुमारी द्वारा नियमित जागरूक किया जा रहा है। इस सम्बंध में सीडीपीओ मंजू कुमारी ने बताया कि कोविड-19 वैक्सीन को लेकर कोई भी अपने मन में किसी तरह का भ्रम नहीं पालें एवं अफवाहों से दूर रहें। क्योंकि, वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित है। इसलिए, पूरी निर्भीकता के साथ आईसीडीएस से जुड़े महिला पर्यवेक्षिका, आंगनबाड़ी सेविका व सहायिका सभी लोग अपने नियत समय पर टीकाकरण केंद्र पहुंच कर वैक्सीनेशन कराएं। वैक्सीनेशन के दौरान सुरक्षा के सभी मापदंडों का ख्याल रखा जा रहा है। ताकि, लोगों को किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं हो। इसके अलावा वैक्सीनेशन सेंटर पर सुरक्षा के मद्देनजर स्वास्थ्य विभाग के द्वारा पुख्ता इंतजाम किया है एवं कोविड-19 के गाइडलाइन के अनुसार सभी तरह से अनुपालन सुनिश्चित रूप से कराया जा रहा है। हिन्दुस्थान सामाचार /नन्दकिशोर-hindusthansamachar.in