three-people-died-in-a-bus-accident
three-people-died-in-a-bus-accident 
बिहार

बस दुर्घटना में तीन लोगों की मौत

Raftaar Desk - P2

निर्मली,03 मार्च (हि. स.)। मरौना-निर्मली सड़क पर रतहो गांव से पूरब एक पुलिया के पास तेज रफ्तार में जा रही बस एक बाइक को रौंदते हुए सड़क से नीचे 5 फिट गहरे गेंहू के खेत मे पलट गई। इस घटना में बाइक सवार मां -बच्चे और बस में सवार एक बच्चे सहित तीन लोगोंं की मौत हो गयी और बस में सवार एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। बताया जा रहा है कि बस बुधवार को सुपौल से भलुआहि जा रही थी। उसने रतहो मरने नदी पर बनी पुलिया के पास विपरीत दिशा से आ रही बाइक को ठोकर मार दी। इससे बस अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे लगातार पलटते हुए गेंहू के खेत मेंं जा गिरी।बस चालक बस से कूद कर फरार हो गया।खेतोंं में काम करने वाले और राहगीर ने हल्ला किया तब पास के ग्रामीण घटना स्थल पर पंहुचे और बस को खड़ा कर उसमें दबे लोगोंं को बाहर निकाला।इसी क्रम में मरौना से निर्मली जा रहे एसडीपीओ पंकज कुमार पंहुचे और घटना स्थल पर पुलिस और एम्बुलेंस बुलायी। उन्होंने टेम्पो को भी रोकर ग्रामीणों के सहयोग से घायलों को पीएचसी इलाज के लिए भेजा ।पीएचसी में डॉक्टर ने दो बच्चे और एक महिला को मृत घोषित कर दिया।मृतक की पहचान मरौना थाना क्षेत्र की गनौरा पंचायत के कोनी गांव के सीताराम शर्मा के पत्नी रेणु देवी(30), उनके एक साल के मासूम बेटे अंकुश कुमार और मधुबनी जिले के मधेपुर थाना के भगवान पुर गांव के लाल महतो के 6 साल के पुत्र कृष्णा कुमार के रूप में हुई है। मृतिका रेणु देवी अपने एक साल के बेटे को लेकर झंझारपुर से इलाज कराकर अपने जाउत ललन कुमार के बाइक पर बैठ वापस घर कोनी लौट रही थी तभी वह इस दुर्घटना का शिकार हो गई। हिन्दुस्थान समाचार /सुनील/विभाकर