three-criminals-arrested-with-weapons-and-vehicles-planning-crime-sp
three-criminals-arrested-with-weapons-and-vehicles-planning-crime-sp 
बिहार

अपराध की योजना बनाते हथियार व वाहन के साथ तीन अपराधी गिरफ्तार:एसपी

Raftaar Desk - P2

सहरसा,18 मार्च (हि.स.)। गुप्त सूचना के आधार पर शहर के रिफ्यूजी कॉलोनी चौक पर अपराध की योजना बना घटना को अंजाम देने में जुटे तीन अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। एसपी लिपि सिंह ने आज प्रेसवार्ता आयोजित कर जानकारी देते हुए कहा कि गुप्त सूचना पाकर सदर थानाध्यक्ष से सत्यापन कराते हुए एसडीपीओ संतोष कुमार के नेतृत्व में टीम गठित कर सदर थानाध्यक्ष राजमणि, पुअनि सुनील कुमार भगत तथा सदर थाना पुलिस बल के साथ अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की गई।छापेमारी के क्रम में पुलिस ने तीन अपराधियों को अपराध की योजना बनाते बुधवार रात मौके से धर दबोचा। पकड़े गए अपराधियों में बिहरा थाना के सिहौल निवासी सत्यम मिश्र, बनगांव थाना के ढोली गांव निवासी अमित कुमार यादव तथा बटराहा के आकाश कुमार यादव है।पकड़े गए अपराधियों के पास से 7• 65 एम एम पिस्टल, तीन कारतूस,एक अपाची, एक बुलेट मोटरसाइकिल एवं दो मोबाइल बरामद किया गया।एसपी ने बताया कि बुधवार की देर रात चार पहिया वाहन से अपराध की घटना को अंजाम देने की फिराक में गांधी पथ से रामकृष्ण कुमार को गिरफ्तार किया गया। जिसकी तलाशी के दौरान एक पिस्टल, एक कारतूस, एक अल्टो कार तथा दो मोबाइल बरामद किया गया। उन्होंने बताया कि पकड़े गए अपराधी आकाश कुमार यादव के उपर पूर्व में भी कई अपराधिक मामले दर्ज है।एसपी ने कहा कि अपराध में संलिप्त अपराधियों की अब खैर नहीं है। पुलिस की सक्रियता व मुस्तैदी से अपराधियों की धडपकड की जा रही है । हिन्दुस्थान समाचार/अजय