There will be a women's help desk in all the police stations of the state
There will be a women's help desk in all the police stations of the state 
बिहार

राज्य के सभी थानों में होगा महिला हेल्प डेस्क

Raftaar Desk - P2

पटना 17 जनवरी (हि.स.) । फरियाद लेकर थाने पहुंचने वाली महिलाओं को अब परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा। एफआईआर दर्ज करानी हो या फिर सनहा, थाना में किसी तरह का कोई काम होने पर महिला पुलिसकर्मी उनकी मदद करेंगी। जरूरी हुआ तो उन्हें कानूनी पहलुओं से भी अवगत कराया जाएगा। बिहार के सभी थानों में महिला हेल्प डेस्क बनाने का काम शुरू कर दिया गया है। जल्द ही इसे मूर्त रूप दे दिया जाएगा। अपराध अनुसंधान विभाग (सीआईडी) के अधीन कमजोर वर्ग आता है। यह महिलाओं, अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के अलावा वरीय नागरिकों की समस्याओं पर विशेष रूप से काम करता है। थाना पहुंचने पर महिलाओं को किसी तरह की दिक्कत न हो, इसके लिए सीआईडी द्वारा सभी थानों में महिला हेल्प डेस्क बनाने का निर्देश दिया गया है। थाना स्तर पर महिलाओं की मदद के लिए बनने वाले हेल्प डेस्क पर महिला पुलिसकर्मी की तैनाती होगी। जो महिलाएं फरियाद के लिए थाना पहुंचती हैं, उनसे बात करेगी। साथ ही समस्याओं के समाधान के लिए पहल करना भी महिला पुलिसकर्मी की जिम्मेदारी होगी। यदि जरूरत पड़ी तो उन्हें थाना प्रभारी के पास भी ले जाएंगी। बता दें कि बिहार में कुल 1064 थाने हैं। इसके अलावा 225 आउट पोस्ट (ओपी) भी राज्य में कार्यरत है। हिन्दुस्थान समाचार/राजीव रंजन-hindusthansamachar.in