the-mla-raised-the-issue-of-the-school-being-run-under-the-tree
the-mla-raised-the-issue-of-the-school-being-run-under-the-tree 
बिहार

विधायक ने पेड़ के नीचे चलाए जा रहे विद्यालय का मुद्दा उठाया

Raftaar Desk - P2

दरभंगा, 24 मार्च (हि.स.)। बिहार विधानमंडल के बजट सत्र के अंतिम दिन विधानसभा में बुधवार को दरभंगा जिले के केवटी विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक डॉ. मुरारी मोहन झा ने शून्यकाल के दौरान दरभंगा ज़िला के केवटी प्रखंड अंतर्गत वरही पंचायत के नारियल टोल गॉंव स्थित विद्यालय जो कि विगत के कई वर्षों से पेड़ के नीचे चलाया जा रहा है का मुद्दा पुरजोर तरीके से उठाया। भाजपा विधायक का कहना है कि उक्त विद्यालय को पेड़ के नीचे चलाना अध्ययनरत संबंधित बच्चों के जीवन के लिए बिल्कुल ही असुरक्षित है। बच्चों की जान पर हमेशा ही ख़तरा बना रहता है। उन्होंने बताया कि विगत वर्ष 2015 एवं वर्ष 2020 के विधानसभा चुनाव में भी नारियल टोल गॉंव के आम निवासियों द्वारा चुनाव का वहिष्कार करने का जो निर्णय लिया गया था, उसमें इस विद्यालय का मुद्दा भी प्रमुख था। फिर विभिन्न राजनीतिक दलों के कार्यकर्ताओं एवं प्रशासनिक अधिकारियों के अथक प्रयास एवं आश्वासन के पश्चात ही वहाँ के ग्रामीण मतदाताओं ने अपना वोट के बहिष्कार करने का फ़ैसला वापस लिया था। लिहाजा इस गम्भीर समस्या पर सरकार फौरन ध्यान दे तथा अपने स्तर से जल्द से जल्द उक्त विद्यालय के भवन का निर्माण कराने का फ़ैसला ले और बच्चों के भविष्य को सुरक्षित करें। हिन्दुस्थान समाचार/मनोज/चंदा