the-launch-of-the-special-vaccination-campaign-will-be-live-webcasting-at-the-block-level
the-launch-of-the-special-vaccination-campaign-will-be-live-webcasting-at-the-block-level 
बिहार

विशेष टीकाकरण अभियान के शुभारंभ का प्रखंड स्तर पर होगा लाइव वेबकास्टिंग

Raftaar Desk - P2

बेगूसराय, 20 जून (हि.स.)। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा सोमवार को शुरू किए जाने वाले '6 महीना-6 करोड़ कोविड-19 टीकाकरण अभियान' को लेकर बेगूसराय में व्यापक पैमाने पर तैयारी की जा रही है। डीएम अरविंद कुमार वर्मा ने बताया कि अगलेेे छह माह में राज्य के छह करोड़ वयस्क लोगों को कोविड टीका लगाने के लक्ष्य के साथ इस महा-अभियान की शुरुआत मुख्यमंत्री द्वारा पूरे राज्य में एक साथ की जाएगी। जिला स्तर एवं प्रखंड स्तर पर इस कार्यक्रम का शुभारंभ लाइव वेब-कास्टिंग द्वारा किया जाना है। जिले में कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए सिविल सर्जन, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी, सभी अनुमंडल पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी एवं अन्य संबंधित पदाधिकारियों को ससमय आवश्यक तैयारियां पूर्ण करने के निर्देश दिए गए हैं। जिले में कोविड टीकाकरण अभियान का सफलतापूर्वक क्रियान्वयन किया जा रहा है लेकिन इस टीकाकरण अभियान से प्रयासों को और भी गति मिल पाएगी। सिविल सर्जन एवं जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी को सभी संबंधित पदाधिकारियों के साथ बेहतर समन्वय के साथ कार्य करने का निर्देश दिया गया है। इसके साथ ही शिक्षा विभाग, जीविका, आईसीडीएस से जुड़े पदाधिकारियों एवं कर्मियों को भी प्रभावी तरीके से कार्य करने के निर्देश दिए गए हैं। इसके अलावा कोरोना संक्रमण को रोकने में टीकाकरण के प्रभावों के संबंध में लोगों को जागरूक करने के लिए और भी सघन तरीके से डोर-टू-डोर कैंपेन चलाने एवं अन्य जागरूकता गतिविधियों के माध्यम से लोगों को टीकाकरण के प्रति मोबलाइजेशन करने का निर्देश दिया गया है। कोरोना संक्रमण से बचाव में टीकाकरण को महत्वपूर्ण अस्त्र है। टीकाकरण से शरीर की प्रतिरोधक क्षमता में वृद्धि, संक्रमण से सुरक्षा मिलती है। संक्रमण होने की स्थिति में गंभीर रूप से बीमार होने से भी बचाती है। इसलिए जरूरी है सभी लोग इस महत्वपूर्ण पहल का हिस्सा बनें तथा स्वयं एवं अपने परिवार के सभी सदस्यों का टीकाकरण कराएं। भ्रामक खबरों अथवा अफवाहों पर भरोसा नहीं करें। कोविड टीका से कोई भी गलत प्रभाव (साइड इफेक्ट) नहीं पड़ता है। हिन्दुस्थान समाचार/सुरेन्द्र