the-district-magistrate-gave-several-guidelines-to-review-the-plans
the-district-magistrate-gave-several-guidelines-to-review-the-plans 
बिहार

जिलाधिकारी ने की योजनाओं की समीक्षा दिए कई दिशा निर्देश

Raftaar Desk - P2

बक्सर 10 अप्रैल (हि.स.)।जल ,जीवन ,हरियाली सरकार की महत्वकांक्षी सात निश्चय योजना ,प्रधानमंत्री आवास योजना , मनरेगा ,डीआरसीसी एवं अन्य योजनाओं की समीक्षा करते हुए डीएम बक्सर अमन समीर के तेवर शनिवार को सख्त दिखें। प्रथम पाली में ही समाहरणालय के सभागार में मातहत अधिकारियों के साथ हुई बैठक के दौरान जिलाधिकारी उन अधिकारियों पर बेहद कड़े तेवर में थे , जिनके कारण योजनाए अभी तक अधूरी पड़ी है या वे योजनाओ के प्रति लापरवाह है।अंतिम चेतावनी के साथ जिलाधिकारी हर हाल में योजनाओं को समयावधि में पूराकर लिए जाने को कहा। समीक्षा के दौरान वैसे लोग जो भूमिहीन है ,उनके लिए मुख्यमंत्री वास स्थल क्रय से जमीन क्रय करने का निर्देश दिया गया है।इसके तहत वास स्थल पर भूमिहिनों को स्थापित करने का निर्देश दिया गया । मनरेगा योजना के तहत प्रत्येक प्रखंड में कम से कम एक चेकडैम का निर्माण चयनित तालाबो का जीर्णोद्धार एवं सौंदर्यीकरण ,सोखता का निर्माण करवाने का निर्देश कार्यक्रम पदाधिकारियों को दिया गया ।कार्यपालक अभियंता भवन प्रमंडल को सभी सरकारी भवनों पर रेन हार्वेस्टिंग सिस्टम लगाने का भी निर्देश दिया गया। साथ ही डीआरसीसी योजना के तहत कैम्प लगाकर आवेदन लेने को कहा गया है।इस दौरान सर्वशिक्षा अभियान के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी ने बताया की जिले के कुल 69 उच्च -विद्यालयों का चयन कर रेन हार्वेस्टिंग के लिए प्रस्ताव विभाग को भेजा गया है। हर घर नल का जल योजना की समीक्षा करते हुए कार्य पर असंतुष्ट दिखे जिलाधिकारी ने मातहतों को चेतावनी देते हुए कहा की सरकार की इस अति महत्वकांक्षी योजना को पूरी पारदर्शिता और गुणवत्ता के साथ पूरा किया जाए ।हरियाली योजना के तहत गत वर्ष जिले में लगे तीन लाख पौधों की समुचित देख भाल करने के अलावे सरकारी भूखंडो के चयनित स्थलों पर पौधारोपण कार्य किये जाए। बैठक में मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना को लेकर बताया गया की इस योजना के आठवे चरण के लिए आवेदन की तिथि 23 अप्रैल 2021 तक बढा दी गई है |इस बैठक में डीडीसी बक्सर डॉ योगेश कुमार के साथ सभी विभागों के अधिकारी उपस्थित थे | हिन्दुस्थान समाचार/अजय मिश्रा