the-challenge-to-follow-the-protocol-in-the-festival-and-ramadan-dm-instructed
the-challenge-to-follow-the-protocol-in-the-festival-and-ramadan-dm-instructed 
बिहार

पर्व व रमजान में प्रोटोकॉल का पालन कराना बनी चुनौती, डीएम ने दिए निर्देश

Raftaar Desk - P2

बेगूसराय, 15 अप्रैल (हि.स.)। कोरोना के काफी तेजी से बढ़ते संक्रमण के बीच चैती दुर्गा, छठ, रामनवमी एवं रमजान को प्रोटोकॉल का पालन कराते हुए शांतिपूर्ण संपन्न कराना प्रशासन के लिए चुनौती बन गई है। इसके मद्देनजर विधि-व्यवस्था संधारण के लिए गुरुवार को डीएम अरविंद कुमार वर्मा की अध्यक्षता में सभी एसडीओ, डीएसपी, बीडीओ, सीओ एवं थाना प्रभारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से बैठक आयोजित की गई। कोरोना संक्रमण के बीच इन त्योहारों के सफलतापूर्वक संपादन को चुनौतीपूर्ण बताते हुए डीएम ने कहा कि सभी पदाधिकारी अपने-अपने क्षेत्र के आयोजन समितियों से पूर्व में ही समन्वय स्थापित कर कोविड-19 के संदर्भ में सरकार द्वारा जारी आदेशों से अवगत कराएं ताकि सार्वजनिक स्थलों पर किसी भी प्रकार का आयोजन नहीं हो सके। डीएम ने सभी से अपने-अपने स्तर पर शांति समिति की बैठक करने तथा जनप्रतिनिधियों एवं धार्मिक नेताओं की मदद से आमजनों से चैती दुर्गा, चैती छठ, रामनवमी एवं रमजान के दौरान किसी भी प्रकार के मेला, जुलूस, अखाड़ा आदि का आयोजन नहीं करने के लिए प्रेरित करवाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के इस दौर में छोटे- बड़े सार्वजनिक कार्यक्रमों के आयोजन से बचने के लिए प्रेरित करने की आवश्यकता है, ताकि कोरोना संक्रमण का अतिरिक्त विस्तार नहीं हो सके। हिन्दुस्थान समाचार/सुरेन्द्र/चंदा