नेपाल के तराई क्षेत्र में मूसलधार बारिश  से कोसी नदी का फिर बढ़ा जलस्तर
नेपाल के तराई क्षेत्र में मूसलधार बारिश से कोसी नदी का फिर बढ़ा जलस्तर  
बिहार

नेपाल के तराई क्षेत्र में मूसलधार बारिश से कोसी नदी का फिर बढ़ा जलस्तर

Raftaar Desk - P2

निर्मली,29 जुलाई (हि. स.)। नेपाल के तराई क्षेत्र में मूसलधार बारिश होने के कारण कोसी नदी के जलस्तर में एक बार फिर वृद्धि होने के कारण कोसी के गर्भ में बसे लोगों के घर—आंगन में पानी पहुंचने से परेशानी बढ़ने लगी है। कोसी नदी के गर्भ में ढोली, बनैनिया और लौकहा पंचायत के ग्रामीणों का कहना है कि कोसी नदी के जलस्तर में बुधवार की सुबह में अचानक वृद्धि होने के कारण उन लोगों के घर—आंगन में बाढ़ का पानी पहुंच गया। खबर भेजे जाने तक उनका कहना था कि दोपहर के बाद से बाढ़ का पानी फिर घटने लगा है जिससे कोसी के गर्भ में बसे हजारों परिवारों ने राहत की सांस ली है। इधर सीओ संजय कुमार ने बताया कि कोसी नदी के जलस्तर में बुुुधवार की सुुुबह वृद्धि हुई थी। लेकिन दोपहर तक नदी का जलस्तर घटकर दो लाख क्यूसेक के आसपास पहुंच गया। उन्होंने बताया कि फिलहाल किसी भी प्रकार का कोई खतरा नहीं है। तटबंध के अंदर भी सभी लोग सुरक्षित हैं। हिन्दुस्थान समाचार /सुनील /हिमांशु शेखर/विभाकर-hindusthansamachar.in