temple-construction-fund-dedication-campaign-is-setting-an-example-of-social-harmony
temple-construction-fund-dedication-campaign-is-setting-an-example-of-social-harmony 
बिहार

सामाजिक समरसता की मिसाल पेश कर रहा है मंदिर निर्माण निधि समर्पण अभियान

Raftaar Desk - P2

समाज को एक सूत्र में पिरोना ही है अभियान का मूल उद्देश्य बेगूसराय, 08 फरवरी (हि.स.)। अयोध्या में बनने वाले श्रीराम मंदिर को भव्यता प्रदान करने के लिए चल रहे देशव्यापी निधि समर्पण अभियान के तहत बेगूसराय में भी कार्यक्रम जोर-शोर से चल रहा है। अभियान के तहत रामभक्तों की टोली गांव-गांव, मुहल्ले-मुहल्ले, गली-गली एवं हर घर जाकर निधि का संग्रह कर रही है। इस अभियान ने समाज में ऊंच-नीच, अमीर-गरीब का भेद मिटा दिया है। समाज के सभी वर्गों के लोग बढ़-चढ़कर प्रभु श्रीराम के मंदिर निर्माण के लिए अपने निधि का समर्पण स्वेच्छा से कर रहे हैं। रतनपुर में इस अभियान से जुड़े क्रीड़ा भारती बेगूसराय के जिला मंत्री रणधीर कुमार ने बताया कि सभी वर्ग के लोग खुलकर प्रभु श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए निधि समर्पण कर रहे हैं। लोग पहले से ही इस इंतजार में हैं कि कब मेरे घर पर रामभक्त आएंगे। समाज में दस रुपये के कूपन से लेकर 51 सौ रुपये तक की रसीद लोगों ने स्वेच्छा से कटाई है। अभियान टोली के अमित कुमार ने बताया कि रतनपुर में कई परिवार ऐसे हैं जिन्होंने अपने परिवार के सभी सदस्यों के नाम से निधि का समर्पण कर कूपन प्राप्त किया है। पूर्व मेयर और जिला जदयू के प्रवक्ता संजय कुमार के पिता राजेन्द्र सिंह ने 51 सौ रुपये, रानी देवी ने 2151 रुपये, पूर्व पार्षद ऋतुराज गौतम के पिता नरेश प्रसाद सिंह ने 21 सौ रुपये का समर्पण रामभक्तों को स्वयं बुलाकर किया है। इसके अलावे बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने एक हजार रुपये का कूपन लेकर निधि समर्पण किया है। भाजपा के नगर अध्यक्ष रूपेश गौतम ने बताया कि रतनपुर में यह अभियान रामभक्तों के सहयोग से सुचारू रूप से चलाया जा रहा है जो अगले तीन से चार दिनों में सम्पन्न हो जाएगा। यह अभियान सिर्फ निधि संग्रह का अभियान नहीं है, वरन समाज में को एक सूत्र में बांधने एवं आराध्य देव प्रभु श्रीराम से अपने आप को जोड़ने का अभियान है, जिसमें आशातीत सफलता मिल रही है। हिन्दुस्थान समाचार/सुरेन्द्र/चंदा-hindusthansamachar.in