tej-pratap-seeks-resignation-from-nitish-government-after-taking-stock-of-skmch
tej-pratap-seeks-resignation-from-nitish-government-after-taking-stock-of-skmch 
बिहार

एसकेएमसीएच का जायजा लेने के बाद तेजप्रताप ने नीतीश सरकार से मांगा इस्तीफा

Raftaar Desk - P2

पटना,09 जून(हि.स.)। राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के दोनों लाल सरकार के खिलाफ लगातार बयान दे रहे है। तेजस्वी जहां ट्वीटर पर सक्रिय है, वहीं लालू के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव जमीनी स्तर पर सरकार की कमियों को उजागर करने में लगे है। कोरोना को लेकर तेजप्रताप यादव लगातार बिहार के अलग-अलग इलाकों का दौरा कर रहे हैं।तेजप्रताप ने बुधवार को मुजफ्फरपुर और दरभंगा का दौरा किया। मुजफ्फरपुर में उन्होंने एसकेएमसीएच का जायजा लिया है।एसकेएमसीएच में स्वास्थ्य व्यवस्था का हाल जानने के बाद तेज प्रताप यादव ने नीतीश सरकार पर हमला बोला है। तेज प्रताप ने कहा है कि सूबे में स्वास्थ्य व्यवस्था दुरुस्त रखने का सारा दावा झूठा है और नीतीश सरकार को अपने झूठ के लिए इस्तीफा दे देना चाहिए। तेज प्रताप यादव ने एसकेएमसीएच में मरीजों और उनके परिजनों से मुलाकात कर हाल.चाल जाना। हिन्दुस्थान समाचार/चंदा