surprising-inspection-in-various-wards-of-benipatti-upkara
surprising-inspection-in-various-wards-of-benipatti-upkara 
बिहार

बेनीपट्टी उपकारा के विभिन्न वार्डों में किया गया औचक निरीक्षण

Raftaar Desk - P2

मधुबनी,03मार्च(हि.स.)। जिला के बेनीपट्टी अनुमंडल उपकारा में बुधवार की सुबह औचक निरीक्षण किया गया है। कैदियों द्वारा जेल के भीतर नशापान करने सहित अन्य कई शिकायत यहां की गई थी।बुधवार की सुबह 6 बजे एसडीएम अशोक कुमार मंडल व डीएसपी अरुण कुमार सिंह के नेतृत्व मे जिला प्रशासन के निर्देश पर उपकारा के अन्दर विभिन्न वार्डों का निरीक्षण किया गया। प्रशासनिक स्तर के सूत्र से मिली सूचनानुसार कुछ आपत्तिजनक समान बरामद की गई। कैदियों को नसीहत देकर छोड़ दिए जाने की सूचना है।बेनीपट्टी उपकारा में एसडीओ, डीएसपी सहित अनुमंडल क्षेत्र के 6 थानाध्यक्षो के साथ जेल में छापेमारी किया गया। छापेमारी के दौरान 8 वार्डो में जायजा लिया गया। मेडिकल वार्ड , किचन वार्ड , महिला वार्ड , सहित अन्य कई गुप्त जगहों पर सर्च की गई। कुछ आपत्ति जनक समान बरामद नही होने की सूचना सार्वजनिक की गई। करीब 3 घंटे तक छापेमारी चलने की खबर है। उपकारा के निरीक्षण में इन्सपेक्टर राजेश कुमार ,सीओ पल्लवी कुमारी व बेनीपट्टी , अड़ेर, बिस्फी,खिरहर, साहरघाट ,पतौना के थानाध्यक्ष मुस्तैद दिखे।पर्याप्त पुलिस बलों को यहां पहले से तैनात किया गया था। हिन्दुस्थान समाचार/लम्बोदर