Suddenly Chief Minister reached Eco Park and started visiting the park
Suddenly Chief Minister reached Eco Park and started visiting the park 
बिहार

अचानक ईको पार्क पहुंच गए मुख्यमंत्री और करने लगे पार्क का भ्रमण

Raftaar Desk - P2

पार्क में मौजूद लोगों के साथ खिंचाई सेल्फी भी कहा, यहां पहले नाला बहता था, हमने बनवाया है पार्क पटना, 06 जनवरी (हि.स.) । मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बुधवार को अचानक से पटना के ईको पार्क पहुंच गये। पुलिस मुख्यालय से लौटते वक्त उनका काफिला ईको पार्क के सामने से गुजर रहा था। नीतीश कुमार ने गाड़ी रूकवायी और पार्क के भ्रमण पर निकल गये। मीडिया की टीम पहुंची तो बोले-हमने ही यह पार्क बनवाया था। अब देखिये क्या हाल है, पटना में सबसे अधिक लोग यहीं पहुंचते हैं। मुख्यमंत्री का काफिला बुधवार को अचानक ही ईको पार्क पहुंचा था। लिहाजा पहले से वहां कोई सुरक्षा व्यवस्था नहीं थी। सीएम का कार्यक्रम तय होता तो शायद पुलिस वालों ने पूरे पार्क को खाली करा दिया होता। लेकिन नीतीश कुमार अचानक पहुंचे और उस वक्त पार्क में काफी तादाद में लोग मौजूद थे। मुख्यमंत्री की सुरक्षा के लिए गठित स्पेशल दस्ते ने नीतीश कुमार को घेर रखा था। लेकिन पार्क में मौजूद लोग सेल्फी लेने की गुहार लगाने लगे। नीतीश कुमार ने उन्हें निराश नहीं किया। थोड़ी दूरी से ही सही, लोगों ने मुख्यमंत्री के साथ सेल्फी ली। नीतीश कुमार ने पूरे पार्क का भ्रमण किया। इस बीच मीडिया के लोग भी वहां पहुंच गए। उनसे नीतीश कुमार ने कहा कि वर्ष 2006 में हम लोगों ने यहां पार्क बनाने का फैसला लिया था। यहां तो सिर्फ पानी निकलने का रास्ता यानी नाला था। हम लोगों ने यहां पार्क बनवाया। नाम रखा गया राजधानी वाटिका। लोग इसे इको पार्क कहते हैं। अब तो यह तीन पार्ट में बन गया है। देखिये, कितना लोग यहां आते हैं। पूरे पटना में सबसे ज्यादा लोग यहीं आते हैं। मुख्यमंत्री काफी देर तक पार्क का भ्रमण करते रहे। इसी बीच पार्क की देखभाल करने वाले वन एवं पर्यावरण विभाग के अधिकारी भी वहां पहुंच गये। नीतीश कुमार ने उन्हें पार्क की व्यवस्था में कुछ और सुधार करने का निर्देश दिया। हिन्दुस्थान समाचार/राजीव रंजन-hindusthansamachar.in