students-equipped-with-technical-skills-further-enhance-family-and-society-rakesh-sinha
students-equipped-with-technical-skills-further-enhance-family-and-society-rakesh-sinha 
बिहार

तकनीकी कौशल से लैस छात्र, परिवार और समाज को बढ़ाते हैं आगे : राकेश सिन्हा

Raftaar Desk - P2

बेगूसराय, 13 फरवरी (हि.स.)। राज्यसभा सदस्य प्रो. राकेश सिन्हा ने बखरी के छात्रों में तकनीकी शिक्षा के लिए प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से श्री विश्वबंधु पुस्तकालय बखरी को कंप्यूटर उपलब्ध कराया है। यह कम्प्यूटर सेट वनवासी कल्याण आश्रम के जिलाध्यक्ष सह सोनपुर रेलवे मंडल के सदस्य शम्भु कुमार ने शनिवार को पुस्तकालय सचिव डॉ. आलोक कुमार को सौंपा। इसके साथ ही भेजे गए अपने संदेश में प्रो. राकेश सिन्हा ने कहा है कि प्रतिस्पर्धा के वर्तमान दौर में किताबी ज्ञान के साथ-साथ छात्रों मे तकनीकी शिक्षा की जानकारी आवश्यक है। तकनीकी शिक्षा से लैस छात्र अपने कौशल की बदौलत जीवन में कभी बेरोजगार नहीं रहते हैं ना ही उनकी क्षमता कमतर होती है। तकनीकी कौशल से लैस छात्र परिवार और समाज को भी आगे बढ़ाने का काम करते है। वनवासी कल्याण आश्रम के जिलाध्यक्ष सह सोनपुर रेलवे मंडल के सदस्य शम्भु कुमार ने कहा कि यह सिस्टम जिला के ग्रामीण अंचल के गरीब छात्र को तकनीकी शिक्षा के आलावा पुस्तकालय को डिजिटल बनाने मे सहयोग करेगा। पुस्तकालय के पूर्व सचिव सह नगर पार्षद नीरज नवीन ने बताया कि दिसम्बर के तीसरे सप्ताह में अपनी संक्षिप्त यात्रा के दौरान सासंद राकेश सिन्हा ने पुस्तकालय को कम्प्यूटर सेट देने की घोषणा की थी। दो माह के अन्दर पुस्तकालय को कम्प्यूटर सौंप दिया गया है। अपने कथन को कर्म से पूरा कर बखरी के शिक्षा एवं शिक्षार्थी को सहायता की है। पुस्तकालय के अध्यक्ष डॉ. विशाल केशरी, उपाध्यक्ष भारत भूषण पोद्दार, सहसचिव विकास कुमार, प्रतिनिधि कौशल किशोर क्रान्ति, डॉ. रमण झा एवं नगर पार्षद सिधेश आर्य आदि ने राकेश सिन्हा को धन्यवाद देते हुए कहा कि आने वाले समय में शिक्षा के क्षेत्र में सासंद का सहयोग मील का पत्थर साबित होगा। हिन्दुस्थान समाचार/सुरेन्द्र/चंदा-hindusthansamachar.in