Student Council's important role in the change that happened in Bihar: Tarkishore Prasad
Student Council's important role in the change that happened in Bihar: Tarkishore Prasad 
बिहार

बिहार में जो परिवर्तन हुआ उसमें विद्यार्थी परिषद की महत्वपूर्ण भूमिका:तारकिशोर प्रसाद

Raftaar Desk - P2

पटना, 10 जनवरी (हि.स.)।अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) के 62वें प्रदेश अधिवेशन में उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि आज मैं जिस जगह हूं, कहीं न कहीं परिषद के सिखाए संस्कारों के कारण हूं । विद्यार्थी परिषद हमारे जीवन पर प्रभाव दिखता है राष्ट्रवाद और जिन मुद्दों को लेकर हम आगे बढ़ा है उसके साथ साथ बिहार में जो परिवर्तन हुआ है उसमें विद्यार्थी परिषद की महत्वपूर्ण भूमिका है। डिप्टी सीएम तारकिशर प्रसाद ने कहा कि देश में जो राष्ट्रवाद दिख रहा है उसमें विद्यार्थी परिषद की बड़ी भूमिका है। बिहार में भी जो परिवर्तन हुए हैं उसमें अभाविप की महत्वपूर्ण भूमिका है। उन्होंने कहा कि गौ तस्करी रोकने के लिए सरकार की नीति बनी हुई है उसे कड़ाई से लागू करने का काम हो रहा है। विदेशी घुसपैठियों को किशनगंज सहित पूरे पूर्णिया प्रमंडल (सीमांचल) के अन्य भागों में रोकने के लिए आज भी संघर्ष जारी है और यह आगे भी लड़ा जाएगा। अभाविप के साथ अन्य संगठनों ने इसके लिए लंबा संघर्ष किया है। तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि तकनीकी शिक्षा की भाषा हिंदी बने यह सरकार के एजेंडे में है और इस पर आने वाले दिनों में कार्य किया जाएगा। उन्होंने विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि सरकार शिक्षा नीति व अन्य मुद्दे पर संवाद करने के लिए तैयार है। सभी कठिनाइयों को सुलझाने के लिए विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता जब चाहेंगे तब सरकार उनके साथ खड़ी होगी। इस मौके पर विद्यार्थी परिषद के राष्ट्रीय महामंत्री एवं अधिवेशन के विशेष सदस्य निधि त्रिपाठी ने कहा कि बिहार अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने कोरोना महामारी के दौरान वेलफेयर फंड में लगभग 36 लाख रुपए जमा किए। 300 यूनिट रक्त का दान भी किया। अधिवेशन में शिक्षा व बिहार की वर्तमान स्थिति विषय पर प्रस्ताव पारित किए गए। कार्यक्रम के समापन सत्र में नई प्रदेश कार्यकारिणी की घोषणा की गई। हिन्दुस्थान समाचार/गोविन्द-hindusthansamachar.in