stampede-due-to-falling-of-a-tree-branch-in-the-sub-divisional-officer39s-court-premises
stampede-due-to-falling-of-a-tree-branch-in-the-sub-divisional-officer39s-court-premises 
बिहार

अनुमंडल पदाधिकारी कोर्ट परिसर में पेड़ की टहनी गिरने से भगदड़

Raftaar Desk - P2

भभुआ,25 जून(हि.स.)। जिला अधिवक्ता संघ भवन के सामने यहां शुक्रवार को अनुमंडल पदाधिकारी कोर्ट परिसर में पेड़ की टहनी टूटकर गिरने से भगदड़ मच गई। इस जामुन के पेड़ के नीचे लगभग 30 से 40 अधिवक्ता, ताईद,टाइपिस्ट आदि बैठते हैं।डाली टूटने की आवाज पर ये लोग भाग निकले,जिससे बड़ा हादसा टल गया।इसी रास्ते अनुमंडल कार्यालय के कर्मचारी,मोवक्किल,अधिवक्ता आते जाते रहते हैं।अधिवक्ता रणधीर दुबे ने बताया कि जामुन के पेड़ की टहनी टूटकर गिरती है,जिससे जान भी जा सकती है।आज तो संयोग अच्छा था कि कोई हताहत नहीं हुआ। अधिवक्ता शशि कुमार,दिलीप कुमार,कमल नारायण सिंह,संतोष जी आदि ने कहा कि जामुन का पेड़ पुराना है। सड़ी टहनी गिरती रहती है।जिला अधिवक्ता संघ के संयुक्त सचिव मंटू पांडेय ने वन प्रमंडल पदाधिकारी और अनुमंडल पदाधिकारी से मांग की है कि परिसर स्थित पेड़ों की पकी टहनियों को कटवा दिया जाय,जिससे अनहोनी की आशंका से निजात मिल सके। हिन्दुस्थान समाचार/सुनील