special-scanning-work-started-at-stations-of-katihar-railway-division-regarding-corona-drm
special-scanning-work-started-at-stations-of-katihar-railway-division-regarding-corona-drm 
बिहार

कोरोना को लेकर कटिहार रेलमंडल के स्टेशनों पर विशेष स्कैनिंग का काम शुरू:डीआरएम

Raftaar Desk - P2

कटिहार, 09 अप्रैल (हि.स.)।देश के कई राज्यों में कोरोना महामारी का सेकेंड फेज तेजी से फैल रहा है। इसे देखते हुए कटिहार रेलमंडल के स्टेशनों पर भी चौकसी बढ़ा दी गई है। खासकर महाराष्ट्र की ओर से आने वाले यात्रियों की विशेष निगरानी की जा रही है, जहां इस वक्त सबसे तेजी से कोरोना संक्रमण फैल रहा है। सोमवार को कटिहार रेलमंडल के प्रबंधक (डीआरएम) रविन्द्र कुमार वर्मा ने प्रेसवार्ता कर यह जानकारी देते हुए कहा कि कटिहार रेलमंडल के सभी स्टेशनों पर विशेष स्कैनिंग का काम शुरू किया गया है, ताकि कटिहार रेलमंडल में कोरोना महामारी को फैलने से रोका जा सके। डीआरएम ने कहा कि कोरोना के बढ़ते खतरे के बीच अभी भी कुछ यात्री रेलवे स्टेशनों और ट्रेनों के अंदर बिना मास्क पहनने सफर कर रहे हैं। ऐसे यात्रियों को सजग करने के लिए रेलवे ने भी जुर्माना लगाने का निर्णय किया है। डीआरएम ने रेलकर्मी, स्टॉल संचालकों और उनके कर्मचारियों से भी मास्क का उपयोग करने की बात कही है। साथ ही स्टेशनों पर कोरोना संक्रमण के नियंत्रण को लेकर प्रत्येक सावधानियों का कड़ाई से पालन करने के निर्देश अधिकारियों को दिया। *ल रविन्द्र कुमार वर्मा ने कहा कि कोरोना महामारी से बचाव को लेकर कटिहार रेलवे अस्पताल में प्रत्येक दिन 45 साल के ऊपर 100 लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाने की व्यवस्था की गई। उन्होंने कहा कि पहले फेज की तरह दूसरे फेज में सोशल मीडिया पर कोरोना को लेकर लोगों के बीच भ्रम फैलाने की कोशिश की जा रही है। इस तरह की वीडियो में तनिक भी सच्चाई नही है। डीआरएम ने कहा कि कोरोना महामारी को लेकर सरकार की ओर से जारी गाइडलाइंस का पालन करते हुए पहले वेभ को कंट्रोल कर लिया गया वैसे ही दूसरे वेभ को कंट्रोल करने में सक्षम रहेंगे। इस मौके पर डीआरएम के साथ सीनियर डीसीएम विवेकानंद द्विवेदी मौजूद थे। हिन्दुस्थान समाचार/विनोद