So far 20,428 MT of paddy has been procured in Katihar
So far 20,428 MT of paddy has been procured in Katihar 
बिहार

कटिहार में अब तक 20,428 एमटी धान की हो चुकी है अधिप्राप्ति

Raftaar Desk - P2

कटिहार, 09 जनवरी (हि.स.)। कटिहार जिला में धान अधिप्राप्ति 2020-21 के लक्ष्य को पूरा करने के लिए जिला से लेकर पंचायत स्तर के अधिकारी दिन रात एक किये हुए हैं। जिले में 45 हजार मिलियन टन (एमटी) धान खरीदारी के लक्ष्य के विरूद्ध 23 नवम्बर से 08 जनवरी तक 20,428 एमटी धान (46 प्रतिशत) खरीदारी हो चुकी है। शनिवार को जिला पदाधिकारी कँवल तनुज ने बताया कि धान अधिप्राप्ति कटिहार प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता वाली सूची में है। पिछले साल (2019-20) में 30,000 एमटी के लक्ष्य के मुकाबले 24,000 एमटी धान की खरीद की गई थी। प्रशासन के नियमित क्षेत्र के दौरे और निगरानी के कारण पिछले साल 8 जनवरी (2020) तक 900 एमटी की खरीद की गई थी और इस साल की इसी तारीख (8th जनवरी 2021) तक 20,428 एमटी की खरीद की गई है। डीएम ने बताया कि इस बार सभी 16 प्रखंडों में खरीद चल रही है, जबकि पिछले साल अमदाबाद, समेली और प्राणपुर प्रखंडों में धान की खरीद नहीं हुई थी। किसानों को समय पर भुगतान सर्वोच्च प्राथमिकता पर किया गया है। अब तक 2976 किसानों से धान खरीदा गया है, जबकि 2233 किसानों के खातों में राशि भेजा जा चुका है। 4016 एमटी धान चावल मिलों तक पहुंचा दिया गया है। डीएम ने बताया कि 29 दिसंबर से 01 जनवरी के बीच विशेष अभियान के दौरान, किसान सलाहकरों ने पंचायतों और गांवों में जाकर धान बेचने के इच्छुक किसानों का सर्वेक्षण किया। इस अभियान में भी कटिहार धान अधिप्राप्ति के मामले में बिहार के शीर्ष 3 जिलों में शामिल है, जबकि इस मिशन के दौरान लक्ष्य प्राप्ति में यह शीर्ष पर है। इस मिशन के दौरान अब तक 9,859 टन धान की खरीद की जा चुकी है। हिन्दुस्थान समाचार/विनोद/चंदा-hindusthansamachar.in