skmch-again-has-three-cases-of-chmph-fever-confirmed-in-two-children
skmch-again-has-three-cases-of-chmph-fever-confirmed-in-two-children 
बिहार

एसकेएमसीएच में फिर चमकी बुखार के तीन मामले आए, दो बच्चो में पुष्टि

Raftaar Desk - P2

मुजफ्फरपुर,24 मई (हि.स.) । कोरोना के बीच जिले और उसके आसपास के जिलों में तापमान बढ़ने के साथ एक बार फिर चमकी बुखार से पीड़ित बच्चों की संख्या बढ़ने लगी है। चमकी बुखार से पीड़ित तीन संदिग्ध बच्चो को गंभीर हालत में एकेएमसीएच मेडिकल कालेज में भर्ती किया गया है। जिसमे इलाजरत दो बच्चो में फिलहाल AES की पुष्टि हो चुकी है। दोनो ही AES पीड़ित बच्चे मुजफ्फरपुर से सटे शिवहर और सीतामढ़ी के रहने वाले है। तीन वर्षीय आदित्य कुमार शिवहर, और ढाई वर्षीय स्नेहा कुमारी, बेलसंड सीतामढ़ी की रहने वाली है। इन दोनो बच्चों में AES की पुष्टि हो चुकी है। जबकि एक बच्चे को चमकी के संदिग्ध लक्षणों के आधार पर पीकू में भर्ती किया गया है। जिनका फिलहाल एसकेएमसीएच के पीकू वार्ड में इलाज चल रहा है। गौरतलब है की इस वर्ष अभी तक 19 बच्चों में AES की पुष्टि हो चुकी है, जिसमें से 3 बच्चों की इलाज के दौरान मौत भी हो चुकी है। हिन्दुस्थान समाचार/ मनोज/चंदा