जदयू सांसद आरसीपी सिंह हुए कोरोना संक्रमित,  पटना एम्स में भर्ती
जदयू सांसद आरसीपी सिंह हुए कोरोना संक्रमित, पटना एम्स में भर्ती  
बिहार

जदयू सांसद आरसीपी सिंह हुए कोरोना संक्रमित, पटना एम्स में भर्ती

Raftaar Desk - P2

पटना, 01 अगस्त (हि.स.) । जदयू से राज्यसभा सांसद और पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव आरसीपी सिंह कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। मिल रही जानकारी के मुताबिक आरसीपी सिंह को शनिवार को पटना के एम्स में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। कोरोना के लक्षण सामने आने के बाद आरसीपी सिंह की कोरोना जांच कराई गई जिसमें उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। फिलहाल आरसीपी सिंह को इलाज के लिए पटना के एम्स में भर्ती किया गया है। जानकारी के मुताबिक आरसीपी सिंह के कुछ करीबी लोगों के भी सैंपल लिए गए हैं। हालांकि इसकी अधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। बता दें कि पटना के जिलाधिकारी कुमार रवि भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। उन्होंने खुद को होम आइसोलेट कर लिया है। इसके पहले बिहार सरकार के कई मंत्री, अधिकारी, जदयू, राजद और भाजपा के कई विधायक राज्य में संक्रमित हो चुके हैं। फिलहाल बिहार में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 54 हजार के पार हो गई है। हिन्दुस्थान समाचार/राजीव रंजन /विभाकर-hindusthansamachar.in