sick-newborns-will-be-cared-for-in-sncu
sick-newborns-will-be-cared-for-in-sncu 
बिहार

बीमार नवजात शिशुओं का एसएनसीयू में की जाएगी देखभाल

Raftaar Desk - P2

किशनगंज 22 मई (हि.स.)। जिलाधिकारी डॉ आदित्य प्रकाश ने शनिवार को कहा कि राज्य स्वास्थ्य समिति,बिहार से निर्गत पत्र के द्वारा आवश्यक दिशा निर्देश प्राप्त हुआ है। कार्यपालक निदेशक ने जारी पत्र के माध्यम से एसएनसीयू में नवजात शिशु को बेहतर स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है। इसके आलोक में जिले के सदर अस्पताल एवं प्राथमिक , सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को आवश्यक निर्देश दिया गया है। उन्होनें कहा कि कंटेनमेंट तथा बफर जोन में बीमार नवजात शिशुओं को निकटतम एसएनसीयू में चिकित्सकीय सुविधा प्रदान की जाएगी। एसएनसीयू में प्रवेश द्वार के पास ट्राईजिंग के लिए एक रेडिएंट वार्मर उपलब्ध कराई जाएगी। सस्पेक्ट कोविड-19 मरीज के लिए स्टेप डाउन फैमिली पार्टिसिपेटरी केयर कैमरे को दो रेडिएंट वार्मर के साथ तैयार रखा जाएगा। डीएम ने कहा कि कोविड-19 से पीड़ित नवजात को स्थिरीकरण के उपरांत राज्य सरकार के कोविड-19 के दिशा निर्देशों के आलोक में कोविड-19 मरीजों के लिए चयनित नजदीकी चिकित्सकीय महाविद्यालय अस्पताल में उचित व्यवस्था के साथ रेफर करना सुनिश्चित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि एसएनसीयू में फैमिली पार्टिसिपेटरी केयर को वर्तमान परिस्थितियों में स्थगित रखा जाना है। एसएनसीयू से डिस्चार्ज नवजात शिशुओं के संबंध में माता व देखभालकर्ता के साथ एसएनसीयू डाटा ऑपरेटर के द्वारा फैसिलिटी फॉलो अप तथा आशा कार्यकर्ता के द्वारा कम्युनिटी फॉलोअप दूरभाष के माध्यम से किया जाएगा। हिन्दुस्थान समाचार/ सुबोध