self-meditation-in-solitude-and-philanthropy-in-lokant-is-the-tradition-of-student-council-ajit
self-meditation-in-solitude-and-philanthropy-in-lokant-is-the-tradition-of-student-council-ajit 
बिहार

एकांत में आत्मसाधना व लोकांत में परोपकार है विद्यार्थी परिषद की परंपरा : अजीत

Raftaar Desk - P2

बेगूसराय, 07 जून (हि.स.)। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) द्वारा चलाए जा रहे मिशन आरोग्य रक्षक अभियान का प्रथम चरण सोमवार को संपन्न हो गया। लेकिन स्थानीय स्तर पर यह अभियान अभी जारी रहेगा। एक जून से चल रहे इस कार्यक्रम के तहत बेगूसराय में विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने अबतक 80 हजार से अधिक लोगों तक पहुंचकर उनकी सेवा की और जागरूक किया। प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अजीत चौधरी ने बताया कि राष्ट्र सेवा एवं जनसेवा के लिए पहचान रखने वाले विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने हर विषम परिस्थितियों में अपनी भावना को सिद्ध कर दिखाया है। कोरोना महामारी के इस काल में अपने भी पराये हो गए थे, संकट में सभी सशंकित थे कि निकट जाने से संक्रमित ना हो जाऊं, ऐसे समय में विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने अपने पूर्ण मनोयोग से यह निश्चय किया कि हम बिहार के सभी गांव में जाएंगे एवं सभी के आरोग्य रक्षक बनेंगे। जहां सरकारी तंत्र का पहुंचना भी असंभव हो वहां भी पहुंच कर कोरोना से बिहार को मुक्त करने का संकल्प विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने लिया। कोरोना संक्रमण के दौरान ग्रामीण इलाके के लोगों को जागरूक करने, उन्हें स्वास्थ्य एवं अन्य सुविधा मुहैया कराने को लेकर विद्यार्थी परिषद द्वारा मिशन आरोग्य रक्षक इसी दृष्टि से चलाया। बेगूसराय जिले के गांव-गांव तक इस अभियान को पहुंचाने को लेकर विद्यार्थी परिषद की ओर से पांच-पांच युवाओं की 35 टीमें तैयार हुई। जो 670 गांव के 80 हजार लोगों के घर पर जाकर सेवा कार्य पहुंचाने का काम किया। वे पीपीई किट, फेस शील्ड, ग्लब्स, सैनिटाइजर, थर्मल गन, ऑक्सिमिटर और मास्क से लैस होकर इस अभियान में लगे हैं। विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता थर्मल स्क्रीनिंग, तापमान की जांच, ऑक्सीजन लेवल जांच रहे हैं। टीकाकरण कराने को लेकर जागरूक करने के साथ ही स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आवश्यक दवाएं भी दे रहे हैं। नगर मंत्री पुरुषोत्तम कुमार ने कहा कि अभियान को सफल बनाने में जिले से 215 कार्यकर्ता लगे हुए थे। आज भी बेगूसराय नगर की टीम ने कुसमहौत पंचायत में घर-घर जाकर अभियान चलायाा। मौके पर प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य आजाद कुमार, दिव्यम कुमाार, जीडी कॉलेज मंत्री गुलशन कुमार, अंशु कुमार, भीम कुमार एवं निशांत कुमार झा समेत अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे। हिन्दुस्थान समाचार/सुरेन्द्र/चंदा