sdo-runs-mask-investigation-campaign-fine-was-recovered
sdo-runs-mask-investigation-campaign-fine-was-recovered 
बिहार

एसडीओ ने चलाया मास्क जांच अभियान,वसूला गया जुर्माना

Raftaar Desk - P2

सहरसा,20 फरवरी(हि.स.)। शहर के विभिन्न चौक चौराहे पर शनिवार को सदर एसडीओ शंभूनाथ झा के नेतृत्व में मास्क चेकिग अभियान चलाया गया। उन्होने बताया कि कोरोना संक्रमण का खतरा अभी बरकरार है।वहीं देश के पास इसके रोकथाम के लिए वैक्सीन इजाद होने के बावजूद सुरक्षा की दृष्टिकोण से कोरोना गाइडलाइन का पालन अनिवार्य है।ऐसे हालात में मास्क पहनना तथा सामुदायिक दूरी का पालन अति आवश्यक है।इसको लेकर लगातार बिना मास्क के बाजारों में घूमने वाले लोगों पर जुर्माना किया जा रहा है। एसडीओ ने थाना चौक सहित अन्य मुख्य चौक चौराहे पर सघन मास्क जांच अभियान चलाया। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी को देखते हुए जिला प्रशासन मास्क का प्रयोग करने के लिए लोगों को जागरूक कर रहा है। शहरी क्षेत्र के लगभग सभी मुख्य चौक चौराहे पर जांच को लेकर मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस बलों की जबाबदेही सुनिश्चित की गई है। शहर के थाना चौक, शंकर चौक सहित अन्य जगहों पर एसडीओ के नेतृत्व में आने जाने वाले बिना मास्क के लोगों तथा दो चक्के व चार चक्के वाहनों पर मास्क नहीं पहनने वालों से जुर्माना राशि वसूला गया। एसडीओ ने कहा कि बाजारों में लोग कोरोना महामारी के प्रति लापरवाह नजर आ रहे हैं। लोगों में कोरोना का कोई भय या डर नहीं दिख रहा है। लोग पहले की भांति बिना मास्क के बेखौफ बजारो में घूम रहें हैं। जबकि संक्रमण का खतरा बढने की संभावना पर रोक लगाने के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह से तत्पर है। उन्होंने कहा कि सभी चौक चौराहे पर लगातार जांच अभियान चलाया जायेगा। हिन्दुस्थान समाचार/अजय/चंदा