SDO Chandrashekhar landed on the road to strictly follow Cobid rules, imposed fines
SDO Chandrashekhar landed on the road to strictly follow Cobid rules, imposed fines 
बिहार

कोबिड नियमों का शख्ती से पालन कराने सड़क पर उतरे एसडीओ चंद्रशेखर, लगाए जुर्माने

Raftaar Desk - P2

नवादा, 11 जनवरी (हि.स.)। नवादा सदर के एसडीओ उमेश भारती व रजौली एसडीओ चंद्रशेखर आजाद के नेतृत्व मैं सोमवार को नवादा जिले के विभिन्न हिस्सों में वाहन चेकिंग अभियान चलाकर दर्जनों बिना बस के यात्रियों से जुर्माने की वसूली की गई ।आम नागरिकों को मास्क पहनकर निकलने की ही सख्त हिदायत दी गई ।नवादा के प्रजातंत्र ,चौक बस स्टैंड सहित कई जगहों पर वाहनों को सड़क पर चल रहे लोगों को मास्क नहीं पहने की स्थिति में जुर्माने अदा कराई गई ।वही रजौली के एसडीओ चंद्रशेखर आजाद सोमवार को रजौली बस स्टैंड पहुंचे और वहां पर लगे यात्री बसों में चढ़कर मास्क चेकिंग किया ।जो भी यात्री मास्क नही लगाए थे।उनसे जुर्माना भी वसूला गया। एसडीओ ने बस के कंडक्टर और ड्राइवर को बिना मास्क की पैसेंजर बैठाने पर जमकर फटकार लगाई । उनसे भी जुर्माना वसूला गया इस मौके पर उनके साथ बीडीओ प्रेम सागर मिश्रा भी उपस्थित थे। एसडीओ ने बताया कि बिना मार्क्स के अगर कोई भी बस के संचालक यात्रियों को बस में बैठा कर सफर करवा रहे हैं। तो उनके विरुद्ध कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी आज सभी यात्री बस व छोटे बड़े वाहनों के चालक और कंडक्टर को कड़ी हिदायत दी गई है। कई लोगों से जुर्माना भी वसूला गया है । अगली बार अगर बिना मास्क के कोई भी गाड़ी में पैसेंजर दिखेगा , तो गाड़ी को जब्त कर लिया जाएगा । उन्होंने कहा कि करोना अभी खत्म नहीं हुआ है ।हम लोग की सतर्कता से ही उसे पूर्णतः खत्म किया जा सकता है। एसडीओ ने बस के चालक,कंडक्टर और उपचालक से कहा है कि सभी लोग खुद भी मास्क लगाएं । सरकार के द्वारा दिए गए नियमों के अनुसार ही बस में पैसेंजर को भी बैठायें । ताकि संक्रमण को फैलने से रोका जा सके । सरकार के दिए हुए आदेश के उल्लंघन अगर किया जाएगा तो सख्त कार्रवाई की जाएगी ।उन्होंने गाड़ी मालिकों से भी अपील की है कि वह अपने सभी गाड़ी के चालक उप चालक और कंडक्टर को हिदायत दी कि बिना मास्क का कोई पैसेंजर को गाड़ी में ना बैठने दें ।चेकिंग के दौरान रजौली स्टैंड में गाड़ी में बैठे लोगों से लेकर आसपास के दुकान में भी रहे ग्राहक और दुकानदार तुरंत मास्क खरीद कर लगाते हुए दिखे ।ताकि वह जुर्माना से बच सकें। हिन्दुस्थान समाचार /डॉ सुमन-hindusthansamachar.in