sdo-and-sdpo-meet-to-avoid-crowds-in-temples-and-mosques
sdo-and-sdpo-meet-to-avoid-crowds-in-temples-and-mosques 
बिहार

मंदिर और मस्जिदों में भीड़ नही लगाने को ले एसडीओ व एसडीपीओ ने की बैठक

Raftaar Desk - P2

आरा,13 अप्रैल(हि. स)।भोजपुर जिले के आरा सदर अनुमंडल क्षेत्र में अनुमंडलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव और आरा सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने संयुक्त रूप से आरा अनुमंडल स्थित मस्जिदों के इमाम, मंदिरों के महंत एवं अन्य धर्म गुरुओं के साथ कोविड-19 संक्रमण के बचाव एवं सरकार द्वारा जारी की गई एडवाइजरी के संबंध में जानकारी के उद्देश्य से स्थानीय कृषि भवन सभागार में मंगलवार को एक बैठक की। बैठक में कोविड के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए दोनों पदाधिकारियों ने मस्जिद के इमाम और मन्दिरो के महंत से अपील की कि अधिक से अधिक पूजा या नमाज इत्यादि का कार्य अपने अपने घरों में ही किया जाना चाहिए। इससे घर के बाहर भीड़ भाड़ वाले इलाके में जाने से बचा जा सकता है। सभी को मास्क पहनने एवं सामाजिक दूरी का पालन करते हुए साफ सफाई का विशेष ध्यान देने पर जोर देने की सलाह दी गई। बैठक में सभी धर्म गुरुओं द्वारा कोरोना के गाइडलाइन का पालन करने एवं लोगों के बीच जागरूकता फैलाने के संबंध में सहमति दी गई। आरा में रामनवमी जुलूस के संबंध में भी पूर्व से ही जारी किये गए निर्देश की जानकारी देते हुए अपील की गई कि इस बार पूजा घरों में ही होंगे और रामनवमी को लेकर आरा में किसी प्रकार के जुलूस नहीं निकाले जाएंगे। बैठक में सभी धार्मिक संस्थानों के प्रमुख द्वारा आश्वासन दिया गया कि सरकारी एडवाइजरी का पालन किया जाएगा और कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए अपनी भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी। हिन्दुस्थान समाचार/सुरेन्द्र/चंदा