sanitation-kit-distributed-in-school-by-adra-india
sanitation-kit-distributed-in-school-by-adra-india 
बिहार

आद्रा इंडिया द्वारा विद्यालय में वितरित किया गया स्वच्छता किट

Raftaar Desk - P2

भागलपुर, 18 फरवरी (हि.स.)।डिटॉल बनेगा स्वच्छ इंडिया आद्रा इंडिया के द्वारा गुरुवार को जिले के जगदीशपुर प्रखंड के विभिन्न प्राथमिक विद्यालय, मध्य विद्यालय एवं प्राइवेट स्कूलों में स्वास्थ्य मंत्र स्कूल ओपन किट, तकनीकी दिशा निर्देश स्कूल के संसाधन के लिए वितरण किया गया। इस अवसर पर आद्रा इंडिया के जिला समन्वयक शंभू कुमार सिंह ने बताया कि यह किट इसलिए दिया गया है कि जैसे ही विद्यालय खुले तो कोविड-19 से बचाव के साथ अपने स्वास्थ्य एवं स्वच्छता के नियमों का बच्चे तथा शिक्षक पालन करें। जिससे कि वह किसी प्रकार से अस्वस्थ नहीं हो और विद्यालय अनवरत चलते रहे। यह किट विभिन्न प्रकार के बीमारियों से भी बचाव में सहयोग करेगा। किट में यह बताया गया है कि आप हमेशा एक दूसरे छात्रों से दूरी बनाए रखें। समय समय पर हैंडवाश करते रहें। विद्यालय को सेनीटाइज करते रहें और हमेशा मास्क का प्रयोग करें। बिना मास्क के विद्यालय में नहीं आएं। इस अवसर पर विद्यालय समन्वयक आनंदी प्रसाद सिंह एवं विद्यालयों के प्रधानाध्यापक के साथ-साथ शिक्षक गण उपस्थित थे। हिन्दुस्थान समाचार/बिजय-hindusthansamachar.in