saharsa-pacs-election-ends-peacefully-in-district
saharsa-pacs-election-ends-peacefully-in-district 
बिहार

सहरसा : जिले में पैक्स चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न

Raftaar Desk - P2

सहरसा,15 फरवरी(हि.स.)। जिले के विभिन्न प्रखंडो के कुल 12 पंचायतो में सोमवार को पैक्स चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न हुआ।वहीं सदर अनुमंडल के एवं सिमरी बख्तियारपुर अनुमंडल के तीन पैक्स का चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न हुआ। कहरा प्रखंड के पटुआहा, सत्तरकटैया में ओकाही एवं बिहरा, सोनवर्षा में खुजराहा, देहद, बरैठ, पतरघट में गोलमा एवं विशनपुर में शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न हुआ। सदर एसडीओ शंभूनाथ झा दिनभर मतदान केंद्रों का जायजा लेते रहे।उन्होने बताया कि पटुआहा सहित सदर अनुमंडल के सभी नौ पैक्स चुनाव शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न हो गया। किसी भी मतदान केंद्र पर कोइ अप्रिय घटना नहीं घटी।मतदाताओं ने निर्भीक रूप से मतदान किया है। उन्होने बताया कि इस बार जिले 12 पंचायतो में एक साथ पैक्स चुनाव सम्पन्न कराये गये हैंं।वही मंगलवार को वोटो की गिनती कर विजयी प्रत्याशियो की घोषणा की जाएगी। उन्होने बताया कि इस बार चुनाव में कोरोना संक्रमण से बचने के लिए सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन करते हुए पैक्स चुनाव कराया गया है। पैक्स चुनाव शांतिपूर्ण कराने के लिए मतदानकर्मियो को प्रशिक्षित किया गया था। हिन्दुस्थान समाचार/अजय/चंदा-hindusthansamachar.in