saharsa-bandra-and-koshi-express-train-operations-expanded
saharsa-bandra-and-koshi-express-train-operations-expanded 
बिहार

सहरसा-बांद्रा व कोशी एक्सप्रेस ट्रेन परिचालन का किया विस्तार

Raftaar Desk - P2

सहरसा,25 जून(हि.स.)। पूर्व मध्य रेल के विभिन्न स्टेशनों से चलायी जा रही 28 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों के परिचालन अवधि में वृद्धि की गई है। इन गाड़ियों का मार्ग, ठहराव एवं समय पूर्ववत रहेगा। इसमें सभी कोच आरक्षित श्रेणी के होंगे तथा इसमें यात्रा करने वाले यात्रियों को कोविड-19 के मानकों का पालन करना होगा। समस्तीपुर मंडल के वरिष्ठ वाणिज्य प्रबंधक सरस्वती चन्द्र ने बताया कि 05531 सहरसा-अमृतसर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन के संचलन अवधि का विस्तार 29 अगस्त तक किया गया है। 05532 अमृतसर-सहरसा साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन के संचालन अवधि का विस्तार 30 अगस्त तक किया गया है। 05529 सहरसा- आनंद बिहार टर्मिनस साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन के संचलन अवधि का विस्तार 25 अगस्त तक किया गया है वही 05530 आनन्द विहार टर्मिनल-सहरसा साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन के संचलन अवधि का विस्तार 26अगस्त तक किया गया है। उन्होंने बताया की सहरसा से बांद्रा सुपरफास्ट सप्ताहिक स्पेशल ट्रेन के परिचालन में विस्तार किया गया है।कोरोना संक्रमण में जून अंत तक ही ट्रेन का परिचालन होना था।लेकिन अब इसमें विस्तार किया गया है। पूर्णिया कोर्ट हटिया कोसी एक्सप्रेस के परिचालन में भी विस्तार किया गया है। हिन्दुस्थान समाचार/अजय