ruckus-in-the-house-on-the-statement-of-the-minister-of-social-welfare
ruckus-in-the-house-on-the-statement-of-the-minister-of-social-welfare 
बिहार

समाज कल्याण मंत्री के बयान पर सदन में हंगामा

Raftaar Desk - P2

आसन को स्थगित करनी पड़ी विधानसभा की कार्यवाही सदन में विपक्ष ने लगाए मंत्री के खिलाफ नारे पटना, 24 फरवरी (हि.स.) । बिहार विधानसभा में बुधवार को उस वक़्त हंगामा मच गया जब वृद्धावस्था पेंशन को लेकर सदन में चर्चा चल रही थी। उसी वक्त विरोधी दल ने आरोप लगाया कि इस योजना में गड़बड़ी हो रही है। इस सवाल का जवाब देने जब समाज कल्याण मंत्री मदन सहनी उठे तो सदन में अचानक मंत्री चोर है के नारे लगने लगे। राजद के भाई वीरेंद्र और ललित यादव ने नारा लगाया तो उनके पीछे सारे सदस्य वेल में खड़े हो गये। दरअसल, विधानसभा में आज भाकपा-माले विधायक दल के नेता महबूब आलम ने सामाजिक सुरक्षा पेंशन के मामले पर ध्यानाकर्षण प्रस्ताव लाया था। मंत्री मदन सहनी उसका जवाब दे रहे थे। जवाब के दौरान जब माले विधायकों ने तीखे सवाल पूछते हुए सरकार पर आरोप लगाना शुरू किया तो मंत्री आपा खो बैठे। मंत्री मदन सहनी ने कहा कि वे जानते हैं कि माले की दुकान कहां से चल रही है। वे दुकान बंद करा देंगे। मंत्री ने सदन में माले विधायकों की पोल खोलने की भी चेतावनी दी। फिर क्या था। मंत्री के इस बयान के बाद सदन में हंगामा खड़ा हो गया। माले विधायक वेल में पहुंच गये। उधर, मंत्री मदन सहनी अपने आरोपों से पीछे हटने को तैयार नहीं थे। भारी हंगामे को देखते हुए सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी गयी। इससे पहले, विपक्ष के आरोपों का जवाब देते हुए मंत्री सहनी ने इन बातों को गलत बताया लेकिन इसके साथ ही चुटकी लेते हुए कहा कि विरोधी पार्टी के लोग ऐसी कई योजनाओं में गड़बड़ी कर पैसा कमा लेते थे। आज जब ईमानदारी से लोगों को योजना का लाभ मिल रहा है तो उन्हें नागवार गुजर रहा है। इस मामले ने इतना तूल पकड़ लिया कि विरोधियों ने साफ कर दिया कि जबतक सदन में मंत्री माफी नही मांगेंगे तबतक सदन की कार्यवाही नहीं चलने देंगे। समाज कल्याण मंत्री मदन सहनी ने कहा कि सच हमेशा कड़वा होता है, मैंने राजद वालों की दुखती रग पर हाथ रख दिया जो उन्हें बर्दाश्त नही हुआ। राजद के लोग चाहते हैं कि कई योजनाओं की राशि लोगों के हाथों में न जाए ताकि उसमें से उनका कमीशन मिलता रहे लेकिन हम ये होने नही देंगे। जब मंत्री से पूछा गया कि आपके खिलाफ चोर शब्द का प्रयोग किया गया तो कहने लगे, जिन्हें जो कहना है कहते रहें मैं अपना काम ईमानदारी से करता हूं। हिन्दुस्थान समाचार/राजीव रंजन/चंदा