rpf-arrested-a-minor-for-stealing-railway-property
rpf-arrested-a-minor-for-stealing-railway-property 
बिहार

रेल संपत्ति चोरी करते एक नाबालिग को आरपीएफ ने किया गिरफ्तार

Raftaar Desk - P2

सहरसा,09 जून(हि.स.)। आरपीएफ की सक्रियता एवं चौकसी के कारण रेलवे में आये दिन रेल संपत्ति चोरी का मामला उजागर हो रहा है।इसी क्रम में मंगलवार की रात रेल संपत्ति चोरी करते एक नाबालिग को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। आरपीएफ इंस्पेक्टर पंकज प्रसाद ने बताया बटराहा निवासी कर्ण कुमार को रेल संपत्ति चोरी करते रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया गया।जिसके पास से रेलगाड़ियों में लगे विद्युत तार सहित अन्य सामान बरामद किया गया है।उन्होंने बताया कि गिरफ्तार चोर को रेल अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर रेलवे न्यायालय भेजा गया है।श्री प्रसाद ने बताया कि रेलवे संपत्ति को नुकसान या चोरी करने वालों के विरूद्ध सघन अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि सोनवर्षा कचहरी एवं गंगजला रैक प्वांइट पर सादे वर्दी में रेलवे सुरक्षा बल की तैनाती कर दी गई है।ज्ञात हो कि इससे पूर्व भी सहरसा राघोपुर रेलखंड एवं सोनवर्षा कचहरी स्टेशन पर रेल संपत्ति चोरी मामले का उद्भेदन कर चार चोरों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। हिन्दुस्थान समाचार/अजय