rjd-mlc-praised-pm-modi-and-cm-yogi
rjd-mlc-praised-pm-modi-and-cm-yogi 
बिहार

राजद एमएलसी ने पीएम मोदी और सीएम योगी की तारीफ की

Raftaar Desk - P2

पटना, 24 फरवरी (हि.स.)।बजट सत्र के चौथे दिन विधानपरिषद में राजद के एमएलसी रामबली सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जमकर तारीफ की। राजद के रामबली सिंह कोरोना काल में पलायन कर आ रहे लोगों की सुविधा का मसला उठा रहे थे। इसी बीच वह पड़ोसी राज्य यूपी की तारीफ करने लगे। सत्ता पक्ष के पार्षदों ने सीएम का नाम लेने को कहा तो स्पष्ट किया- उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी जी। उन्होंने कहा कि अगर बिहार के सीएम अच्छा काम करेंगे तो उनकी भी तारीफ करेंगे।उन्होंने नीति आयोग की बैठक के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बिहार के सीडी रेशियो को ठीक करने और जातीय जनगणना से जुड़े मुद्दों का समर्थन भी किया। रामबली की बातें सुनकर सत्तापक्ष और विपक्षी विधायकों के चेहरे पर फक्क रह गए।जदयू के विधायक इस दौरान आपस में सुगबुगाहट करते दिखाई दिये। गुलाम गौस से भिड़ गए सुबोध कुमार विधानपरिषद के दूसरे सत्र में सत्ता पक्ष और विपक्ष में तीखी नोक-झोंक भी हुई। सबसे ज्यादा हो-हंगामा जदयू के गुलाम गौस के भाषण के दौरान हुआ। बिना पूर्व सूचना के उनके सत्ता पक्ष की ओर से जवाब देने पर विपक्ष के पार्षद सुबोध कुमार ने आपत्ति जताई। सभापति अवधेश नारायण सिंह के समझाने के बाद भी उन्होंने विरोध जारी रखा तो सत्ता पक्ष की ओर से इसे सदन का अपमान बताया जाने लगा। विपक्ष ने उनके नाम पर टिप्पणी करते हुए कहा कि आप भाजपा के गुलाम हैं। इसका भी सत्ता पक्ष की ओर से तीखा विरोध हुआ। विधानपरिषद में रामचंद्र पूर्वे ने जब पटना विश्वविद्यालय की नैक ग्रेडिंग पर सवाल उठाया तो सत्ता पक्ष की ओर मंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि आपलोग चरवाहा स्कूल खोले थे, तो खराब रैंकिंग क्यों नहीं आएगी। धीरे-धीरे सुधार हो रहा है। इस पर विपक्ष से आवाज आई- 'आप भी तो तब उसी में थे और लंबे समय तक रहे थे'। इस पर अशोक चौधरी हल्की मुस्कान के साथ फोन देखने लगे। विधान परिषद में हंसी-ठिठोली में देखने को मिली विधान परिषद का दूसरा सत्र शुरू होने के थोड़ी देर बाद ही सभापति अवधेश नारायण सिंह थोड़ी देर के लिए सदन से बाहर चले गए। उनकी जगह कार्यकारी सभापति के तौर पर भाजपा के नवल किशोर यादव ने कमान संभाली। इस दौरान रामचंद्र पूर्वे ने कुर्सी पर बदला चेहरा देखकर कहा-'चाइल्ड इज द फादर ऑफ द नेशन।' सदन में खिलखिलाहट बिखर गई। राजद के सुबोध कुमार ने कहा कि आइजीआइएमएम में बिना पैरवी के बेड नहीं मिलता है। कई बार तो पैरवी भी नहीं सुनी जाती। उन्होंने सदन में बैठे स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय की ओर इशारा करते हुए कहा कि मंत्री जी भी ऑफ द रिकॉर्ड इस बात से संतुष्ट नहीं होंगे। इस पर भी खूब हंसी-ठिठोली हुई। हिन्दुस्थान समाचार/गोविन्द