relief-materials-distributed-among-fire-victims-in-barsoi
relief-materials-distributed-among-fire-victims-in-barsoi 
बिहार

बारसोई में अग्नि पीड़ितों के बीच बांटी गई राहत सामग्री

Raftaar Desk - P2

कटिहार, 19 मई (हि.स.)। कटिहार जिले के आबादपुर थाना अंतर्गत लगवा गांव में बुधवार को भाकपा माले नेता काजी शाहबाज ने अग्नि पीड़ितों के बीच कपड़े, खाना बनाने के बर्तन, अनाज, तेल और साबुन वितरण किया। विदित हो कि 16 मई की देर रात लगुआ पंचायत के वार्ड नं. 11 में अचानक आग लग जाने से तीन परिवारों के घर जलकर राख हो गये। इस घटना में कोहिनूर बेगम , रोशन खातून तथा सर्वानों पति मो. टेपा के घर जल गये और छह बकरियां जलकर मर गयी थीं। इस घटना में एक गाय भी बुरी तरह झुलस गई थी, जिसका इलाज चल रहा है। काजी शाहबाज ने अग्नि पीड़ितों को भरोसा दिलाया कि इस आपदा की घड़ी में जितना संभव होगा मदद करते रहेंगे। उन्होंने कहा कि इस संदर्भ में बलरामपुर विधायक महबूब आलम से बात कर अन्य सामाजिक संगठनों से आगे आने की अपील करेंगे। आलम ने अग्नि पीड़ितों को भरोसा दिलाया है इस मामले प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) से राहत दिलाने के लिए प्रखंड विकास पदाधिकारी से बात कर रहे हैं। हिन्दुस्थान समाचार/विनोद/विभाकर