rangoli-ran-awareness-campaign-for-rescue-from-corona
rangoli-ran-awareness-campaign-for-rescue-from-corona 
बिहार

कोरोना से बचाव को लेकर रंगोली बनाकर चलाया जागरूकता अभियान

Raftaar Desk - P2

भागलपुर, 16 अप्रैल (हि.स.)। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नवगछिया इकाई ने चैती दुर्गा मंदिर परिसर में शनिवार को कोरोना से बचाव हेतु रंगोली बनाकर जागरूकता अभियान चलाया। अभाविप कार्यकर्ताओं ने मंदिर परिसर में उपस्थित लोगों को मास्क पहनने और शारीरिक दूरी का पालन करने का आग्रह किया। अभाविप की प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य स्मृति सिंह ने कहा कि कोरोना जिस गति से बढ़ रहा है कि अस्पतालों में भी जगह नहीं है। ऐसे में जागरूक होकर अपना बचाव ही एक मात्र उपाय रह गया है। किन्तु अभी भी शहर में लोग गैर जवाबदेह हैं। वहीं प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य राहुल शर्मा ने कहा कि अभाविप एक जागरूक छात्र संगठन होने के नाते पूरे शहर में शारीरिक दूरी का पालन करते हुए व्यापक स्तर पर जागरूकता अभियान चलाएगी। मौके पर अभाविप की नगर छात्रा सह प्रमुख अनुप्रिया, नगर सह मंत्री शिवम झा, कला मंच सह प्रमुख निकिता कुमारी एवं एसएफडी सह प्रमुख अभिषेक कुमार उपस्थित थे। हिन्दुस्थान समाचार/बिजय/चंदा