rangoli-and-painting-exhibition-organized-on-bihar-police-security-week
rangoli-and-painting-exhibition-organized-on-bihar-police-security-week 
बिहार

बिहार पुलिस सुरक्षा सप्ताह पर रंगोली व चित्रकला प्रदर्शनी आयोजित

Raftaar Desk - P2

सहरसा,25 फरवरी (हि.स.)। बिहार पुलिस सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत गुरुवार को सदर थाना में नन्हें-मुन्हे बच्चों और बच्चियो द्वारा रंगोली एवं चित्रकला प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। सभी कलाकारों को सदर एसडीपीओ संतोष कुमार के द्वारा पदक एवं मेडल तथा कॉपी कलम देकर प्रोत्साहित किया गया। सदर एसडीपीओ श्री कुमार ने कहा कि पुलिस एवं आम जनता के बीच अच्छे संबध विकसित करने के लिए पुलिस सुरक्षा सप्ताह 22 से 27 फरवरी तक मनाया जा रहा है। जिसके अंतर्गत जागरुकता अभियान, वृक्षारोपण,रन फार पीस एवं फैन्सी क्रिकेट मैच का भी आयोजन किया गया है।सदर थानाध्यक्ष राजमणि ने बताया कि सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत बच्चो द्वारा बनाये गए सभी रंगोली एवं चित्रकला अच्छा है। वहीं बनाये गए चित्र एवं रंगोली समाज को साकारात्मक संदेश देता है। इस प्रदर्शनी में अमृता कुमारी,नीतू आनंद,अमन कुमार, साक्षी गुप्ता, काजल झा, प्रिया झा,आंचल आनंद, काजल कुमारी,चांदनी कुमारी, प्रतिज्ञा कुमारी,गौरी कुमारी, निम्मी कुमारी, निधि कुमारी, नंदनी कुमारी, ईवा मजोली,उषा कुमारी,कनक जायसवाल,आकांक्षा पांडे,शिक्षक रिंकू आनंद ने सराहनीय भूमिका निभाई। हिन्दुस्थान समाचार/अजय