rail-workers-protest-against-amendment-of-labor-laws-at-chapra-junction
rail-workers-protest-against-amendment-of-labor-laws-at-chapra-junction 
बिहार

छपरा जंक्शन पर श्रम कानूनों के संशोधन के खिलाफ रेल कर्मियों ने किया प्रदर्शन

Raftaar Desk - P2

छपरा, 1 फरवरी (हिस)। एनई रेलवे मजदूर यूनियन के केंद्रीय संगठन मंत्री दीपक कुमार ने सोमवार को कहा कि रेल मंत्रालय व केंद्र सरकार श्रम कानूनों में मनमाना संशोधन पर तत्काल रोक लगाए। नहीं तो, इसके खिलाफ सरकार को अंजाम भुगतना होगा । पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा जंक्शन पर एनई रेलवे मजदूर यूनियन कि दोनों शाखाओं की ओर से ध्यानाकर्षण दिवस के अवसर पर आयोजित धरना प्रदर्शन को संबोधित करते हुए उन्होंने रेल मंत्रालय तथा केंद्र सरकार को कड़ी चेतावनी दी। केंद्रीय संगठन मंत्री ने निजीकरण, ठेका प्रथा, आउटसोर्सिंग का कड़ा विरोध किया और रेलवे कर्मचारियों के हक और अधिकारों में की जा रही कटौती पर तत्काल रोक लगाने की मांग की। यूनियन के वरिष्ठ नेता एके सिंह ने कहा कि ध्यानाकर्षण के माध्यम से आई देश भर के रेलकर्मी सरकार को अपनी मांगों की ओर ध्यान दिला रहे हैं। समय रहते सरकार अगर नहीं चेती तो अंजाम भुगतने के लिए सरकार को तैयार रहना होगा। इस दौरान दोनों शाखाओं के कर्मचारियों की विभिन्न समस्याओं पर भी विस्तार से चर्चा की गयी। सहायक मंडल इंजीनियर के साथ यूनियन के साथ हुए समझौता वार्ता के बारे में सदस्यों को विस्तार से जानकारी दी गयी। महाप्रबंधक व डीआरएम स्तर पर लंबित समस्याओं के शीघ्र निपटारा की मांग की गई। इस दौरान स्टेशन परिसर तथा रेलवे कॉलोनी में रेल कर्मियों ने जुलूस निकाला और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। हिन्दुस्थान समाचार / गुड्ड/चंदा-hindusthansamachar.in