quothashtag-methylationquot-mega-trend-run
quothashtag-methylationquot-mega-trend-run 
बिहार

"हैशटैग मिथिलाक्षर" मेगा ट्रेंड चलाया गया

Raftaar Desk - P2

दरभंगा, 28 फरवरी (हि.स.)। मिथिलाक्षर साक्षरता अभियान के 150 वां बैच पूरा होने पर रविवार को प्राथमिक कक्षा से मैथिली की पढ़ाई शुरू किए जाने एवं धरोहर लिपि मिथिलाक्षर को लेकर सरकार के शिक्षा मंत्री की ओर से गलत बयानी किए जाने को लेकर सभी राजनीतिक दलों का ध्यान आकर्षित करने के लिए ट्वीटर पर 'हैशटैग मिथिलाक्षर' मेगा ट्रेंड चलाया गया। यह जानकारी देते हुए अभियान के वरीय संरक्षक प्रवीण कुमार झा ने बताया कि अपराह्न एक बजे शुरू हुए इस ट्रेंड में बिहार का ट्रेंडिंग स्कोर महज एक घंटे में सर्वोच्च पायदान पर पहुँच गया। जबकि ऑल इंडिया रैंकिंग में ट्रेंड के 46वें पायदान तक अपना स्थान बनाने मे कामयाब हुआ। जबकि फेसबुक के प्लेटफार्म पर हम सब 150 बैच के भागीदार अभियान पूरी तरह छाया रहा। हिन्दुस्थान समाचार/मनोज