public-distribution-system-shopkeeper-weighing-two-kg-video-viral
public-distribution-system-shopkeeper-weighing-two-kg-video-viral 
बिहार

दो किलो काटकर तौल रहा जनवितरण प्रणाली दुकानदार, विडियो वायरल

Raftaar Desk - P2

बगहा, 09 जून (हि.स.)। इस वैश्विक महामारी कोरोना में बगहा अनुमंडल अंतर्गत रामनगर प्रखण्ड के बेलवनिया गांव में एक जनवितरण प्रणाली दुकानदार पर सरकार द्वारा गरीबों के दिये जा रहे राशन में सेंधमारी करने का आरोप सामने आया है। आरोप है कि उक्त दुकानदार अनाज की निर्धारित मात्रा में दो किलो कटौती करके वितरण कर रहा है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक आरोपित जनवितरण प्रणाली दुकानदार का नाम शम्भू प्रसाद है। उक्त दुकानदार के इस सन्दर्भ में ग्रामीण उपभोक्ताओं ने एक वीडियो भी वायरल कर रखा है। वीडियो में देखा जा रहा है कि डीलर इस बात को स्वीकार कर रहा है कि हम प्रति व्यक्ति से एक से दो किलो राशन अपने आने-जाने के भाड़ा के रूप में कटौती कर रहें हैं। जब वायरल वीडियो के संदर्भ में जनवितरण प्रणाली दुकानदार से पूछा गया, तो दुकानदार ने खुल्लम खुला बात करते हुए कहता है कि हां मैं दो किलो तक कटौती करके राशन तौल रहा हूं। दूसरी तरफ रामनगर प्रभारी मार्केटिंग आफिसर असिफ इक़बाल से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि मामला प्रकाश में आया हैं, राशन कटौती का कोई विभागीय आदेश नही हैं। जांच कर कार्रवाई की जायेगी। हिन्दुस्थान समाचार /अरविंद/हिमांशु शेखर