protest-march-and-stopped-train-in-support-of-farmer-movement
protest-march-and-stopped-train-in-support-of-farmer-movement 
बिहार

किसान आंदोलन के समर्थन में निकाला गया प्रतिवाद मार्च व रोकी गई ट्रेन

Raftaar Desk - P2

दरभंगा, 18 फरवरी (हि.स.)। तीनों कृषि कानूनों की वापसी को लेकर दिल्ली बॉर्डर पर चल रहे किसानों के धरना के समर्थन में ऑल इंडिया किसान संघर्ष समिति के आवाहन पर दरभंगा में गुरुवार को प्रतिवाद मार्च निकाला गया। साथ ही लहेरियासराय स्टेशन पर अपराह्न 2:00 से 3:00 तक मुंबई जाने वाली ट्रेन पवन एक्सप्रेस को रोका गया। इस दौरान आंदोलनकारियों द्वारा गिरफ्तारियां भी दी गई। आंदोलन का नेतृत्व दरभंगा जिला किसान सभा के जिलाध्यक्ष राजीव चौधरी ने की। प्रतिवाद मार्च मुजफ्फरपुर में किसानों पर हुए गुंडों द्वारा हमला एवं 2020 बिजली बिल कानून वापसी के विरोध में लहरिया सराय धरना स्थल से लहेरियासराय टावर तक निकाला गया। हिन्दुस्थान समाचार/मनोज/चंदा-hindusthansamachar.in